देश में जीएसटी सुधारों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने हाल ही में घोषित जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला है।
चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने आठ साल बाद अपनी गलती मानी है, लेकिन इस दौरान गरीबों और मध्यम वर्ग को निचोड़कर रख दिया गया।
मदुरै में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिदंबरम ने कहा कि जब यह कानून आठ साल पहले लागू हुआ था, तब कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा था कि इस तरह का टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए। उन्होंने तत्कालीन मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की चेतावनी का भी जिक्र किया।
चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने संसद में कई बार यह मुद्दा उठाया और लेख भी लिखे, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया कि उन्हें आखिरकार समझ आया और सुधार किया।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब यह कदम जनता को राहत देगा, लेकिन लंबे समय तक जो आर्थिक दबाव लोगों ने झेला है, उसकी भरपाई होना मुश्किल है।
कांग्रेस नेता के इस बयान पर केरल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चिदंबरम को नाकाम और निराश नेता बताते हुए कहा कि वे एक हताश, निराश और असफल वित्त मंत्री हैं।
चंद्रशेखर ने चिदंबरम पर देश की अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण, फिनटेक और यूपीआई का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चिदंबरम कई बार गलत साबित हुए हैं और उनके फैसलों ने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया।
चंद्रशेखर ने कहा कि चिदंबरम को आज की अर्थव्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने ही देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में बड़े बदलाव की घोषणा की है। 28% और 12% की दरों को हटा दिया गया है और कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटाई गई हैं। सरकार का दावा है कि इससे आम आदमी को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।
#WATCH | Delhi | On former Union Finance Minister and Congress leader P Chidambaram s statement on the GST reforms, Kerala BJP president Rajeev Chandrasekhar says, He is a dejected, disgruntled, failed Finance Minister. He is the man who mocked the digitisation of our economy,… https://t.co/1qkPqWir0M pic.twitter.com/IFNJPfxqOc
— ANI (@ANI) September 4, 2025
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने छत से लगाई छलांग, गिरने पर पति ने पीटा!
शिखर धवन ED मुख्यालय पहुंचे, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ
दलीप ट्रॉफी में गायकवाड़ का शतक, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब!
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीमार, केजरीवाल ने मुलाकात कर जाना हाल
आईसीसी वनडे रैंकिंग: इंग्लैंड का बुरा हाल, वसीम जाफर ने लिए मजे, माइकल वॉन को लगेगी मिर्ची!
हाथरस OYO होटल कांड: 12 लड़के और 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
अमेरिकी ट्रेड वार के बीच मोदी बने यूरोप की शांति की चाबी , जर्मनी ने लगाया दांव
दिल्ली में जल प्रलय : कई इलाके डूबे, 54 ट्रेनें रद्द, 43 का रूट बदला!
गजब! गुरुग्राम में जाम से बचने के लिए शख्स ने कंधे पर उठाई स्कूटी, वीडियो वायरल
OPPO का धमाका! 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा धांसू स्मार्टफोन