प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में विपक्ष की रैली के दौरान उनकी दिवंगत मां के खिलाफ दिए गए अपशब्दों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां और बहन का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी से माफी की मांग की है।
दिल्ली में बोलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं बिहार की जनता के सामने मां को गाली देने वालों से कहना चाहता हूं कि मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर देगा, लेकिन भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है। इसलिए आरजेडी और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने इसे बिहार की हर मां, बहन और बेटी का अपमान बताया।
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं को नामदार करार देते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा, ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। इन्हें लगता है कि देश और बिहार की सत्ता उनकी खानदानी विरासत है।
इसके जवाब में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इसे प्रायोजित स्क्रिप्ट करार दिया है। उन्होंने कहा, इसी भाषण को देने के लिए प्रायोजित गालियां दिलवाई गई थी। भाषण की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी। झूठ पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। मोदी जी देश और बिहार की जनता आज भी उस गाली वाले वीडियो का इंतज़ार कर रही है, जिसमें हमारी माँ को अपशब्द कहे गए हों।
गौरतलब है कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहले ही कह चुके हैं कि वो इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये कांग्रेस की परंपरा नहीं है और जिसने भी ऐसी हरकत की है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। पवन खेड़ा ने ये आरोप भी लगाया था कि ये बीजेपी की ही साज़िश है।
इसी भाषण को देने के लिए प्रायोजित गालिया दिलवाई गई थी ❗️
— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) September 2, 2025
भाषण की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी❗️
झूठ पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं
मोदी जी❗️
देश और बिहार की जनता आज भी उस गाली वाले वीडियो का इंतज़ार कर रही है, जिसमें हमारी माँ को अपशब्द कहे गए हों ❗️ #VoteChorGaddiChhod pic.twitter.com/k8I0olu5eN
क्या भारत पर टैरिफ हटाएंगे ट्रंप या करेंगे और सख़्त? आज होगा बड़ा फैसला!
शहबाज शरीफ के नन्हें प्लेन पर मीम्स की बौछार: सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, बताया 125 CC का हवाई जहाज
36 घंटे में दूसरी बार भयानक भूकंप! अफगानिस्तान में फिर मची तबाही
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में फिर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी: चोलापुर में विशाल अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की, मची अफरा-तफरी
क्या धोनी के लिए हुक्का न लगाने पर खत्म हो गया इरफ़ान पठान का करियर?
एशिया कप से पहले BCCI का बड़ा कदम: नया लीड स्पॉन्सर ढूंढ़ेगा बोर्ड, किन कंपनियों को नहीं मिलेगा मौका!
ट्रंप के टैरिफ बम के बाद भी भारत नहीं झुकेगा: ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री का बड़ा बयान
पुतिन-किम जोंग संग 26 देशों के नेता, अमेरिका तक मारक मिसाइलें और 80 हजार कबूतर: चीन का यादगार विजय दिवस
बेंगलुरु भगदड़: 3 महीने बाद विराट कोहली की चुप्पी टूटी, जिम्मेदारी का लिया संकल्प