बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को हुआ। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शामिल हुए।
हेमंत सोरेन ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और एनडीए सरकार पर फूट डालो और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने जनता से एकजुट होकर चुनाव में इसका जवाब देने की अपील की।
मुख्यमंत्री सोरेन ने बिहार के आगामी चुनाव को न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती हमेशा से राजनीतिक फैसलों और रास्तों को तय करने में अहम रही है।
सोरेन ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब वोट चुराने के लिए किया गया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है, तो देश की गद्दी छोड़कर पूरे देश में एसआईआर करवाए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
राहुल गांधी को अपना बड़ा भाई बताते हुए सोरेन ने कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं, देश का होता है। उन्होंने कहा कि 2014 से देश को जिस तरह से बर्बाद किया गया है, अगर आज नहीं जागे तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि आज़ादी के बाद जितने लोग मरे, उससे कहीं ज़्यादा 2014 से अब तक मर चुके हैं। उन्होंने आदिवासियों और पिछड़ों पर सदियों से हो रहे अत्याचारों का भी जिक्र किया।
सोरेन ने कहा कि वोट चोरी आज से नहीं हो रही है, और राहुल गांधी लंबे समय से इस पर नज़र रख रहे थे। उन्होंने कहा कि अब वोट चुराने वालों का गिरोह पकड़ा गया है, और आखिरकार वोट चुराने वालों का पर्दाफाश हो ही गया।
झामुमो प्रमुख ने कहा कि आगामी चुनाव सिर्फ़ बिहार का चुनाव नहीं है, बल्कि देश बचाने का संकल्प होगा। उन्होंने अपने जेल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अगर वे बाहर होते, तो झारखंड में भाजपा को एक भी लोकसभा सीट नहीं मिलती। उन्होंने याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय गठबंधन ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
If you have the courage, step down from power and do SIR then the truth will come out, clear .
— Surbhi (@SurrbhiM) September 1, 2025
– Hemant Soren pic.twitter.com/sfVK50RxU0
मुजफ्फरपुर में फिल्मी अंदाज में एनकाउंटर, पुलिस की जांबाजी कैमरे में कैद
बिजली की रफ्तार से सरसराती निकली ट्रेन, देखकर दंग रह गए लोग!
खुशखबरी! हेल्थ बीमा और बच्चों की कॉपी-किताबों पर अब 0% GST, अभिभावकों को मिली बड़ी राहत
क्या एक हजार रुपये की चप्पल पर अब भी लगेगा 12% GST? सरकार ने दिया जवाब
दिल्ली में जल प्रलय : कई इलाके डूबे, 54 ट्रेनें रद्द, 43 का रूट बदला!
गद्दे में दुबका मिला जिला बदर सपा नेता कैश खां, पुलिस ने टांड़ से उतारा
जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब केवल 5% और 18% के स्लैब, 22 सितंबर से लागू!
अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव: लगातार झटकों से मची तबाही
ट्रंप का भारत पर निशाना: हार्ले-डेविडसन टैरिफ़ का उठाया मुद्दा
जीएसटी काउंसिल बैठक: आगामी सुधारों से नागरिकों और कारोबारियों को मिलेगी राहत