बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देश भर में आक्रोश है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रविवार को इस टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला.
विज ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. उनके अनुसार, यह हिंदुस्तान की हर मां का अपमान है. मार्च में अनिल विज के सैकड़ों समर्थक नारे लगाते हुए शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने राजनीतिक स्तर को इतना नीचे गिरा दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, उनकी स्वर्गीय मां के लिए सरेआम मंच से गालियां दी गईं. उन्होंने कहा कि ये गालियां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से दी गईं.
विज ने आगे कहा कि पीएम मोदी को गालियां किसी ने भी दीं, लेकिन ऐसा न होने देने का दायित्व मंच के आयोजकों का था. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा. यह हिंदुस्तान की हर मां और हर महिला का अपमान है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि आज तक कांग्रेस के एक भी राष्ट्रीय नेता ने इसके लिए माफी नहीं मांगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बीजेपी का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. उस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता बिहार के दरभंगा में यात्रा कर रहे थे. एक वीडियो में कुछ लोग पीएम के खिलाफ अपशब्द कहते सुने गए, जिसके बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं.
*VIDEO | Haryana Minister Anil Vij leads protest march over alleged abuses hurled at PM Modi during the Voter Adhikar Yatra in Bihar. He says, The Nation will not tolerate the insult of PM Modi s mother; it s an insult to every mother.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/8lcq3uuj12
इंसानी लालच का नतीजा: उत्तराखंड में बाढ़ में बह गया तेंदुआ, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
पंजाब में बाढ़: केजरीवाल कल करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा, केंद्र से मांगी मदद
डरी हुई बिल्ली ने पूल में गिरकर सिखाया जीवन का बड़ा सबक!
ट्रंप का भारत पर निशाना: हार्ले-डेविडसन टैरिफ़ का उठाया मुद्दा
सबकी बल्ले-बल्ले, पर ये शौक पड़ेंगे महंगे: जानिए किन चीज़ों पर लगेगा 40% स्पेशल GST
पंचकूला में बच्चों से भरी कार पर गिरा पेड़, 6 घायल
पुतिन के सामने शहबाज का बयान: भारत-रूस रिश्तों का सम्मान, SCO में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला: 5% और 18% के दोहरे टैक्स स्लैब को मिली मंजूरी!
सब कुछ खोकर भी पिलाई चाय, हरभजन सिंह हुए भावुक
जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब केवल 5% और 18% के स्लैब, 22 सितंबर से लागू!