एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रशंसकों की नज़रें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं। दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं और 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच से पहले, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मुकाबले का बहिष्कार करने की बात कही है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, देखिए, सबसे पहले तो मैं इस एशिया कप का व्यक्तिगत तौर पर बहिष्कार कर रहा हूं। मैं इसे देखना पसंद नहीं करूंगा। स्क्वाड में कौन-कौन है, मुझे नहीं पता और मैं उतनी गहराई में जाना भी नहीं चाहता क्योंकि मैंने पहले भी कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इसका बहिष्कार क्यों कर रहा हूं। जैसा माहौल है और पहलगाम में जिस तरह कई लोगों की जान गई, और उससे पहले हमने पुलवामा में देखा, यह सब जब होता है, तो खेल का आनंद हम कैसे ले सकते हैं, यह मेरी समझ से परे है। इसलिए मैं इसका बहिष्कार करता हूं।
तिवारी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समैन स्पिरिट एक तरफ है और खेलना न खेलना दूसरी तरफ। उनके बहिष्कार का कारण है कि जब उन्हें पता है कि आतंकवादी आ रहे हैं और यह हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रहे हैं, और वहां के संगठनों ने कभी अपने यहां पल रहे आतंकवादियों पर रोक नहीं लगाई, तो उनके साथ खेलने का क्या मतलब है?
मेरी नज़र में खेलना ही नहीं चाहिए क्योंकि कुछ समय पहले पहलगाम हमला हुआ, उससे पहले पुलवामा अटैक हुआ, तो क्या 2-4 महीने में लोग भूल गए?, तिवारी ने पूछा।
भारत-पाकिस्तान मैच से होने वाले लाभ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि लोग भारत और पाकिस्तान के मैच का आनंद उठाएंगे, लेकिन क्या लाभ है? आपको टीआरपी मिलनी है, रेवेन्यू चाहिए। आप इंग्लैंड से खेल लीजिए, ऑस्ट्रेलिया से खेल लीजिए। अब लोग बोलेंगे कि एशिया कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कहां से खेलेंगे। आप बाकी मैचों को खेलिए, अच्छा करिए। पाकिस्तान को बायकॉट कर दीजिए। यह एक स्टेटमेंट होगा, जिनके घर में विपत्ति आई है, वो कैसे टीवी पर बैठकर तमाशा देखेंगे? जवान आपकी रक्षा के लिए बलिदान देता है, तो इसलिए नहीं देता कि जिस देश से टेररिस्ट आ रहे हैं, उसके लिए भी आप उनके बारे में नहीं सोचेंगे।
#WATCH | Kolkata | On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, former Indian Cricketer & West Bengal Minister, Manoj Tiwary, says, I am boycotting the Asia Cup. I would not like to watch it... It is beyond my understanding how someone can enjoy sports in this context. After… pic.twitter.com/LiTB6IReZY
— ANI (@ANI) August 30, 2025
पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन की टीम ने मिटाए सारे सबूत!
यमुना का तांडव: दिल्ली में हाहाकार, मॉनेस्ट्री मार्केट जलमग्न, NDRF तैनात
रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग, रेस्टोरेंट में फंसे सात लोग बचाए गए
ILT20 का चौथा सीजन: 2 दिसंबर 2025 से होगा आगाज, जानिए कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा!
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किया तहस-नहस...एशिया कप से पहले औकात दिखाई, 5 दिन में ही लिया बदला
हम जबलपुर वाले सुधरेंगे नहीं : फ्लाईओवर के नीचे गंदगी देख भड़का शख्स, वायरल हुआ वीडियो
GST Council का बड़ा फैसला: तेल, शैंपू, दूध की बोतलें और सिलाई मशीनें हुईं सस्ती!
वाराणसी: चोलापुर में विशाल अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की, मची अफरा-तफरी
सबकी बल्ले-बल्ले, पर ये शौक पड़ेंगे महंगे: जानिए किन चीज़ों पर लगेगा 40% स्पेशल GST
भारत में शरणार्थियों को बड़ी राहत: CAA के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी!