दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच झगड़े के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. एक ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर आपस में उलझ गईं.
दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक-दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीट की वजह से शुरू हुआ यह विवाद हाथापाई की स्थिति तक पहुंचने वाला था.
वहां मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी ने जब दोनों को शांत कराने की कोशिश की, तो भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ. पुलिसकर्मी ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं लगातार बहस करती रहीं.
पास ही बैठे यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे सीट वॉर बता रहे हैं, तो कुछ इसे दिल्ली मेट्रो का आम नजारा कह रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो में महिलाओं का झगड़ा सामने आया है. इससे पहले भी कई बार सीट को लेकर या छोटी-छोटी बातों पर यात्रियों के बीच झगड़े हो चुके हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर सीट के लिए लड़ रही थीं और लोगों ने उस लड़ाई का वीडियो बनाया था.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कह रहे हैं कि मेट्रो में सीट को लेकर झगड़ने से बेहतर है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति से सफर करें.
Kalesh b/w 2 ladiez inside delhi metro over a seat issue.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 30, 2025
pic.twitter.com/P8Kkad2Ncx
अबे जूता से मारूंगा, यहीं खत्म हो जाएगा : अमेठी में प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों को दारोगा ने मारी लात, वीडियो वायरल
देहरादून में 10 फीट के किंग कोबरा ने मचाया हड़कंप, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने
पश्चिम बंगाल: 23 साल पहले 26 लाख वोटर्स के नाम कटे, बीजेपी ने ममता को याद दिलाई पुरानी बात
अमित शाह पर बयान: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR
एयरफोर्स वन या फ्लाइंग क्रेमलिन: असली बीस्ट कौन?
अमित शाह पर सिर काटने वाले बयान पर महुआ मोइत्रा की सफाई: यह सिर्फ एक मुहावरा था
सोलर दीदी देवकी देवी: बिहार की महिला जिसने सौर ऊर्जा से बदली गांव की तकदीर
ऑपरेशन सिंदूर में धोखा देने वाले तुर्किये से पाक की सुरक्षा पर चर्चा!
मेरा एडमिशन करा दीजिए : नन्हीं मायरा की गुहार सुन CM योगी ने दिया अफसरों को आदेश
लालू से मिले अखिलेश यादव, कहा - अबकी बार बीजेपी बिहार से बाहर!