पटना: समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिहार में हो रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के बाद लालू यादव से मिलने पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के लोग अपना भविष्य बनाने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरियां दी हैं और आगे भी बिहार के लोगों को नौकरी देंगे।
बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बिहार से बीजेपी का पलायन होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव आयोग के पीछे बैठकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग हो गया है।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में काम करके दिखाया है। जब वे सरकार में थे, तो उन्होंने कई फैसले लिए और नौकरियां दीं। उन्होंने सवाल किया कि तेजस्वी यादव से बेहतर चेहरा कौन हो सकता है?
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में वर्दी पहनाकर प्रशासन के लोगों से वोट डलवाने का आरोप भी बीजेपी पर लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता ने जागरूक होकर मतदान किया।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को सरकार और अधिकारी की तिगड़ी बताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा तेजस्वी यादव का साथ देंगे।
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि SIR करके ये वोट की चोरी और डकैती करना चाहते थे। आप कल को सब अधिकार छीन लेंगे, PDA परिवार के लोगों को सड़क पर ले आएंगे ये भारतीय जनता पार्टी के लोग।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विश्व गुरु बनने जा रही थी, अमेरिका से उसका गहरा संबंध था, लेकिन जब से अमेरिका ने टैरिफ लगाया है, तब से बीजेपी के मुंह पर टैरिफ लग चुका है। बीजेपी का काम करने का तरीका है कि लोगों को डाइवर्ट कर दो। उन्होंने चुनाव आयोग को सरकार का पिछलग्गू बताया।
*#WATCH | Patna, Bihar: When asked if Tejashwi Yadav will be the chief ministerial face for INDIA bloc, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, ...Tejashwi ji has shown his work here. And when he was in the government here, the decisions he took, jobs were given. What better… pic.twitter.com/bt5jMguKiA
— ANI (@ANI) August 30, 2025
पंजाब बाढ़: IPS अफसरों ने CM राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन
SBI ग्राहक ध्यान दें! कल दोपहर YONO सर्विस एक घंटे के लिए रहेगी बंद
रीवा में पुलिस का अजब कारनामा: पहले चाय-बिस्किट, फिर लाठीचार्ज!
सुखोई से पलटा ट्रंप पर वार, भारत-रूस का कॉम्बैट जेट ऑपरेशन !
बीजेपी का पलटवार: पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी मिले दो वोटर आईडी कार्ड!
तेजस्वी का कट्टे पर डिस्को बयान: मांझी ने साधा आरजेडी पर निशाना, NDA को बताया जरुरी
भारत से रिश्ते अच्छे, पर टैरिफ हटाने से इनकार: अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख
भारी बारिश का कहर जारी: घरों में दुबके लोग, मौसम विभाग का अलर्ट!
दिल्ली में दिन दहाड़े अंधेरा: बारिश का रेड अलर्ट जारी!
गद्दे में दुबका सपा नेता! टांड में छिपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार