रीवा जिले के करहिया मंडी में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों को पहले तो पुलिस प्रशासन ने चाय-बिस्किट खिलाए, लेकिन रात होते-होते उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया। टोकन के इंतजार में खड़े किसानों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
किसानों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के लाठीचार्ज किया, जबकि प्रशासन का कहना है कि लाठीचार्ज नहीं किया गया। प्रशासन के अनुसार, कुछ किसानों ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खाद वितरण कर रहे अधिकारियों को कमरे में बंद कर दिया था, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग किया गया।
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि यूरिया खाद लेने के लिए खाद वितरण कार्यालय के बाहर किसानों की भारी भीड़ जमा है। इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद है। टोकन सिस्टम के तहत किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा था, लेकिन भीड़ कम नहीं हो रही थी।
इसी दौरान, पुलिस प्रशासन और अन्य संस्थाओं ने अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों के बीच चाय-बिस्किट का वितरण कराया। खुद कई पुलिस अधिकारियों ने किसानों को चाय-बिस्किट दिया। लेकिन रात होते-होते हालात बदल गए।
आरोप है कि किसानों ने बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए तहसीलदार, नायब तहसीलदार और मार्कफेड के अधिकारियों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाई गईं।
दूसरी तरफ, रीवा प्रशासन का कहना है कि करहिया मंडी रीवा में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार यतीश शुक्ला, तहसीलदार शिव शंकर और जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा वर्मा द्वारा खाद का वितरण कराया गया है। किसी तरह का लाठीचार्ज नहीं किया गया है। प्रशासन का दावा है कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सभी किसानों को इसका वितरण भी किया जाएगा, लेकिन उन्हें धैर्य बनाए रखना होगा।
हालांकि, किसानों का कहना है कि वे काफी दूर-दूर से खाद लेने के लिए यहां आए हुए हैं। दो-दो दिनों का इंतजार करने के बाद भी कई बार परेशानियां आती हैं। किसानों का कहना है कि प्रशासन को स्थिति में सुधार करने की जरूरत है।
*मध्य प्रदेश: रीवा में किसानों को पहले पुलिस ने चाय-बिस्किट दी फिर जमकर लाठी भी भांजी#MadhyaPradesh pic.twitter.com/nl6QYaj6Gg
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 3, 2025
शाबाश शेर! पत्थरों की बारिश में बना आयरन मैन, जान पर खेलकर बचाई बेहोश आदमी की जान
महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA अध्यक्ष, तोड़ा दादा और पिता का रिकॉर्ड!
निफ्टी हुआ शून्य , जेरोधा में तकनीकी खराबी; यूजर्स ने नितिन कामथ को सुनाई खरी-खोटी
सब कुछ खोकर भी पिलाई चाय, हरभजन सिंह हुए भावुक
पंचकूला में बच्चों से भरी कार पर गिरा पेड़, 6 घायल
वायरल वीडियो: सच्चा यार! भैंसे के दोस्त ने शेर को भगाया, दोस्ती देख करेंगे सलाम
आग लगी कहीं और, धुआं निकला मुंह से! 8 साल के बच्चे का अनोखा टैलेंट वायरल
पवन खेड़ा और पत्नी कोटा नीलिमा के पास दो-दो निर्वाचन कार्ड: बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
मोदी और केजरीवाल: गालियों की लिस्ट का वायरल वीडियो!
राष्ट्र विरोधी विदेशियों की भारत में नो एंट्री , नए आव्रजन नियमों का कड़ाई से पालन!