अकाली दल ने आज श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की, जिसमें अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित अकाली दल के सभी प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि वे गुरु साहिब का शुक्राना करने आए हैं क्योंकि आप सरकार का लैंड पूलिंग के माध्यम से जमीन हड़पने का सपना पूरा नहीं हो सका. उन्होंने पंजाब के उन लोगों के लिए भी अरदास की जो बाढ़ से प्रभावित हैं या बाढ़ से जूझ रहे हैं.
सुखबीर बादल ने कहा कि जब अकाली दल की सरकार थी, तब नदियों की खुदाई की गई थी और तटबंधों को पक्का किया गया था. बरसात के मौसम से चार महीने पहले ही योजना बना ली जाती थी. इस बार, चार साल से तटबंध नहीं बने हैं, न फंड जारी किए गए और न ही कोई समीक्षा की गई. इसलिए मौजूदा स्थिति के लिए आप सरकार जिम्मेदार है.
सुखबीर बादल ने कहा कि जब पंजाब से पानी लेना होता है, तो केंद्र सरकार भाखड़ा बांध पर CISF लगा देती है, लेकिन आज जब पंजाब डूब रहा है तो कोई पंजाब के साथ नहीं खड़ा है. केंद्र सरकार और हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने दुख तक व्यक्त नहीं किया है. जिस राज्य को पानी से नुकसान होता है, पानी पर हक भी उसी राज्य का होना चाहिए.
बादल ने मुख्यमंत्री को बाढ़ से निपटने के तरीके पर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है, उनके मवेशी मर गए हैं, फसल खराब हो गई है, लेकिन किसान अकेला ही सारी समस्याओं से जूझ रहा है. बाढ़ का पानी रोकने के लिए किसान प्रति एकड़ एक हजार रुपये खर्च करके अपने खेत बचाते रहे.
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि तुम्हारे हेलीकॉप्टर का पंजाब ने अचार डालना है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर देकर ड्रामा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता कि किसानों को हेलीकॉप्टर नहीं बल्कि डीजल और जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली चाहिए ताकि तटबंधों पर मिट्टी डाली जा सके. इससे मुख्यमंत्री की दिमागी हालत का पता चलता है. हेलीकॉप्टर से राशन के बैग गिरा रहे हैं, यह किसानों और गांव वालों के साथ मजाक है.
सुखबीर बादल ने चेतावनी दी कि अगर किसी को मुआवजा नहीं मिला या नुकसान का एक पैसा भी नहीं मिला, तो अकाली दल बैठक करके अगला कार्यक्रम घोषित करेगा. जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि जांच की क्या जरूरत है, जब तटबंधों को पक्का करना था तब नहीं किया गया. अब बाढ़ आ गई है और कोई सुविधा नहीं है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें फंड ही नहीं दिए गए और आज जितनी मौतें हो रही हैं, उसका जिम्मेदार पापी मुख्यमंत्री है.
Amritsar, Punjab: Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal says, The Aam Aadmi Party came into leadership with the intention to seize the land of Punjab s farmers. By the grace of God, Akali Dal has won the battle. Today, we have come to offer prayers and give thanks to… pic.twitter.com/WPr0ew8yAa
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
जापान पहुंचे PM मोदी, हानेडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत! शिखर वार्ता में लेंगे हिस्सा
मृत बच्चे को सीने से चिपकाए घूमती बंदरिया, ममता देख पिघल गए लोग
क्या बैडमिंटन की चिड़िया सच में हो जाएगी गायब? भारतीय खिलाड़ी परेशान!
BSNL का धमाका! सिर्फ 151 रुपये में 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म!
वोकल फॉर लोकल से गुजरात का विश्व मानचित्र पर उदय: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
दारुमा गुड़िया: जापान में पीएम मोदी को मिला विशेष उपहार, भारत से है गहरा नाता
इस्लाम भारत में है और आगे भी रहेगा : मोहन भागवत के भाषण की 5 मुख्य बातें
साधु के उतारे कपड़े, बेल्ट से पीटा: अलवर से आया चौंकाने वाला वीडियो
क्या 75 की उम्र में पद छोड़ेंगे पीएम मोदी? मोहन भागवत ने अटकलों को किया खारिज!
सीतापुर में बाघ का आतंक, लखनऊ में तेंदुए की दहशत!