प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 2003 में शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने राज्य को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित किया है। गुजरात दुनियाभर के उद्योगों और निवेशकों के लिए गेट-वे टु द फ्यूचर बन गया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात की छवि को वोकल फॉर लोकल के जरिए और मजबूत किया जाएगा और विकास का लाभ राज्य के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा।
हर प्रदेश की औद्योगिक एवं आर्थिक शक्ति और निवेश की तत्परता का मंच बनने वाली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की पहली बैठक 9 और 10 अक्टूबर को मेहसाणा में होगी। इसके बाद सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में ऐसी रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री पटेल ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान पर जोर देते हुए कहा कि गुजरात के हर प्रदेश की एक विशिष्ट प्रोडक्ट और पहचान है। कुछ जिलों में इतना पोटेंशियल है कि उनका इंडस्ट्रियल आउटपुट और प्रोडक्शन देश के अन्य राज्यों से भी कहीं अधिक है।
गुजरात कृषि, मत्स्योद्योग, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल-पेट्रोकेमिकल, जेम्स-ज्वैलरी, इंजीनियरिंग, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में हमेशा आगे रहा है। अब गुजरात को सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एयरोस्पेस, डिफेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के साथ नेतृत्व करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्पष्ट संकल्प है कि भारत को टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, स्टार्टअप, रिसर्च और प्रोडक्शन के हर क्षेत्र में स्वदेशी को प्राथमिकता देने वाला राष्ट्र बनाना है। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल का मंत्र दिया है।
पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस इस मंत्र को साकार करेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में जो भी उद्योग आएं, वे उन जिलों में स्थापित हों जहां औद्योगिक विकास की विशेषताएं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट समिट से प्रधानमंत्री ने यह उम्मीद जताई थी कि राज्य के उद्योग और अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह उम्मीद समिट की सफलता से पूरी हो रही है और गुजरात आज कई औद्योगिक घरानों का केंद्र बन गया है।
उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि पिछले वाइब्रेंट समिट में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया और 2600 से अधिक एमओयू हुए। इस आयोजन के हिस्से के रूप में, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हर जिले और तहसील को वाइब्रेंट गुजरात के साथ जोड़ने के लिए एक बार फिर वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।
राजपूत ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के कारण राज्य में छोटे उद्योगपतियों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2003 में छोटे उद्योगपतियों की संख्या केवल डेढ़ लाख थी, जो आज बढ़कर 21 लाख से अधिक हो गई है। 2003 से 2025 तक 5.50 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश गुजरात में आया है।
उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप ने आने वाले समय में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए कहा कि इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास की गति को बढ़ाना, रोजगार के अवसर बनाना और हर प्रदेश की विशिष्ट पहचान को उजागर करना है। उत्तर गुजरात के लिए मेहसाणा (9-10 अक्टूबर, 2025), कच्छ व सौराष्ट्र के लिए राजकोट (8-9 जनवरी, 2026), दक्षिण गुजरात के लिए सूरत (9-10 अप्रैल, 2026) तथा मध्य गुजरात के लिए वडोदरा (10-11 जून, 2026) में ये सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
मोदीजी के मार्गदर्शन में वाइब्रेंट समिट के माध्यम से गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना है।
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) August 28, 2025
इस सफलता से प्रेरित होकर हम इस वर्ष वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करने जा रहे है। pic.twitter.com/uGOnTGVBju
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय सहमति, 27% आरक्षण लागू करने का संकल्प
एशिया कप 2025: भारत की कप्तानी सूर्या, पाकिस्तान के कप्तान सलमान! देखें सभी 8 टीमों की लिस्ट
क्या ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाकर अमेरिका को ही डुबो दिया? जवाब ढूंढने निकले मोदी!
शराब घोटाला: झारखंड जेल से रायपुर लाए गए दो मुख्य आरोपी, कई बड़े नामों पर लटकी तलवार!
दरभंगा विवाद: मोदी के समर्थन में ओवैसी, कांग्रेस की आलोचना
नए अवसर और GST कटौती: 50% टैरिफ से निपटने के लिए सरकार की रणनीति
केजरीवाल का राहुल गांधी पर अचानक हमला: क्या है AAP सुप्रीमो की गुगली का राज?
रूस का घातक वार: यूक्रेनी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत डूबा, समुद्री ड्रोन से युद्ध में नया मोड़!
अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, घर पहुंचते ही माता-पिता हुए भावुक
न मैं रिटायर होऊंगा, न किसी को कहूंगा: 75 साल की उम्र पर मोहन भागवत का बड़ा बयान