रायपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजधानी रायपुर में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड जेल में बंद दो अहम आरोपियों को रायपुर लाया है।
अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा, जो ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं, को गुरुवार देर शाम रायपुर लाया गया। दोनों आरोपी लंबे समय से झारखंड की जेल में बंद थे। रायपुर EOW की टीम ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर यह सफलता पाई है।
शुक्रवार को दोनों आरोपियों को रायपुर स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कई बड़े नामों पर खतरें की घंटी बज सकती है।
EOW अधिकारियों ने बताया कि शराब घोटाले से जुड़े अहम बिंदुओं और पैसों के लेन-देन की जानकारी दोनों आरोपियों से प्राप्त करनी है। कोर्ट से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन किया जाएगा। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान दोनों से कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
शराब घोटाले की जांच में पहले भी कई कारोबारी, अधिकारी और शराब ठेकेदार के नाम सामने आ चुके हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि पूरे नेटवर्क को समझने और पैसों की हेराफेरी की परतें खोलने के लिए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ बेहद जरूरी है।
अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा, ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं। आरोप है कि कंपनी के जरिए शराब ठेकों और सप्लाई में अनियमितताओं को बढ़ावा दिया गया और करोड़ों रुपए के लेन-देन को अवैध रूप से अंजाम दिया गया। EOW को शक है कि इसी कंपनी के जरिए कई स्तरों पर अवैध कमाई को वैध ठिकाने तक पहुंचाया गया।
दोनों आरोपियों के रायपुर लाए जाने की खबर से राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इनके बयान से शराब घोटाले में जुड़े और कई रसूखदार लोगों की भूमिका सामने आ सकती है।
EOW अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में इस घोटाले की परतें लगातार खुल रही हैं और नए-नए लिंक सामने आ रहे हैं। जांच में जुड़े सूत्रों का दावा है कि दोनों आरोपी लंबे समय से चुप थे, लेकिन अब रिमांड पर पूछताछ में उनसे कई अहम जानकारियां निकल सकती हैं।
शुक्रवार को दोनों आरोपियों को रायपुर स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा और EOW की टीम कोर्ट से दोनों को पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की अपील करेगी। इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर से रायपुर का बहुचर्चित शराब घोटाला सुर्खियों में आ गया है। सबकी नजरें शुक्रवार की कोर्ट की कार्यवाही और रिमांड पर होने वाली पूछताछ पर टिकी हुई हैं।
*झारखंड जेल से रायपुर लाए गए आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा pic.twitter.com/xiIF9ICity
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) August 28, 2025
चलती ट्रेन से रील बनाने चले थे, डंडे ने सिखाया जीवन भर का सबक!
ट्रैफिक पुलिस ने सिखाई ऐसी सज़ा, भूलकर भी कोई नहीं तोड़ेगा ट्रैफिक नियम!
24% ओबीसी आरक्षण पर विपक्ष अड़ा, सपा ने सरकार पर लगाया आरोप!
NDA या महागठबंधन? बिहार चुनाव में कौन मारेगा बाजी? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े!
ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी... बजरंग दल पर क्यों भड़के यूपी के थानेदार?
प्रधानमंत्री मोदी को गाली: कांग्रेस नेता के मंच से विवाद, अतीत में भी हुए हैं ऐसे हमले
राहुल गांधी पर भड़की बीजेपी, पीएम मोदी को गाली देने पर मचा बवाल!
प्रधानमंत्री मोदी को गाली: भड़के CM धामी, राहुल और तेजस्वी को बताया दो शहजादे
मध्य प्रदेश में गजब की टोपीबाजी! दो पन्ने की फोटोकॉपी के लिए ₹4000 का बिल!
पहाड़ टूटा, मची तबाही: AI वीडियो देख कांप उठी रूह!