मध्य प्रदेश में गजब की टोपीबाजी! दो पन्ने की फोटोकॉपी के लिए ₹4000 का बिल!
News Image

मध्य प्रदेश का शहडोल जिला एक बार फिर भ्रष्टाचार के एक अनोखे मामले से सुर्खियों में है। यहां एक ग्राम पंचायत में केवल दो पन्नों की फोटोकॉपी कराने के लिए ₹4000 का बिल पास कर दिया गया।

इस बिल को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर दो पन्नों की फोटोकॉपी इतनी महंगी कैसे हो सकती है। सरपंच और सचिव की मिलीभगत से इस बिल का भुगतान भी हो चुका है और अब यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह पूरा मामला शहडोल जिले की जयसिंहनगर जनपद पंचायत की कुदरी ग्राम पंचायत का है। यहां राज फोटोकॉपी सेंटर एवं डिजिटल स्टूडियो के नाम से एक बिल बनाया गया, जिसमें दो पेज की फोटोकॉपी की कीमत ₹2000 प्रति पेज बताई गई। इस तरह कुल ₹4000 का बिल तैयार किया गया।

हैरानी की बात यह है कि सरपंच चंद्रवती देवी और सचिव गुलाब सिंह ने इस बिल पर अपनी मुहर लगाकर इसे मंजूरी दे दी और राशि का भुगतान भी कर दिया गया, जबकि आमतौर पर एक फोटोकॉपी की कीमत महज 1 से 2 रुपये होती है।

जब इस अजीबोगरीब बिल के बारे में सरपंच चंद्रवती देवी से बात की गई तो उन्होंने मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा, मुझे इस बिल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सचिव ने जैसे बिल पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, मैंने कर दिए। मैं इस बारे में अधिकारियों से बात करूंगी।

वहीं, कुदरी पंचायत के वर्तमान सचिव हेमराज कहार ने बताया कि यह भुगतान उनके कार्यकाल में नहीं हुआ है और उन्हें पंचायत में आए कुछ ही दिन हुए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि बिल बनाने में गलती हुई होगी, जहां दर की जगह मात्रा और मात्रा की जगह दर लिख दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारियों को इस गलती को पकड़ना चाहिए था।

जिस दुकान के नाम से यह बिल जारी हुआ, उसके संचालक अनिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत के दस्तावेजी काम उनकी दुकान से ही होते हैं, लेकिन उन्हें याद नहीं कि ₹2000 प्रति कॉपी के हिसाब से किस दस्तावेज का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि इसकी सही जानकारी पंचायत ही दे पाएगी।

गौरतलब है कि शहडोल जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां एक घंटे की बैठक में 14 किलो ड्राई फ्रूट्स खाने और 4 लीटर पेंट से पुताई के लिए 1.07 लाख का बिल पास कराने जैसे मामले सामने आ चुके हैं, जो सरकारी पैसों के दुरुपयोग की एक बड़ी तस्वीर पेश करते हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चमोली में फिर बादल फटा, रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड, उत्तराखंड में भारी तबाही!

Story 1

कप्तान सलमान आगा के सामने पाकिस्तान की बेइज्जती , चौंके पर बोल न सके कुछ

Story 1

अमित शाह ने करवाई दिल्ली के वकीलों की हड़ताल खत्म! क्या हुई बात?

Story 1

राहुल-तेजस्वी के स्वागत मंच से पीएम मोदी को मां की गाली, वीडियो वायरल

Story 1

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय सहमति, 27% आरक्षण लागू करने का संकल्प

Story 1

एयर शो रिहर्सल में अमेरिकी F-16 फाइटर जेट बना आग का गोला, पायलट की मौत

Story 1

संजू सैमसन का दिल जीतने वाला काम: फैंस कर रहे जमकर तारीफ!

Story 1

भारत पर परमाणु बम गिराओ! अमेरिकी चर्च हमलावर का हैरान करने वाला वीडियो सामने

Story 1

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद: राष्ट्रीय खेल दिवस पर मध्य प्रदेश में खेल उत्सव

Story 1

गरीबी हो तो ऐसी! झोपड़ी के अंदर का नजारा देख लोगों के उड़े होश