उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिहार में कांग्रेस की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर अभद्र गालियां दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
धामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की वोट अधिकार यात्रा के मंच से जिस तरह से दो शहजादों ने देश के प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी को गाली दी, वह निंदनीय है। उन्होंने इसे न केवल प्रधानमंत्री का अपमान बताया, बल्कि बिहार की गौरवशाली परंपरा का भी तिरस्कार करार दिया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से इस शर्मनाक कृत्य के लिए देशवासियों से माफी मांगने की मांग की।
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है कि एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने और जनता ने उसे अपने दिलों में जगह दी। उनके भाषणों से प्रेरित होकर अब उनके कार्यकर्ता भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुचिता में ऐसे घटिया बयानों के लिए कोई जगह नहीं है।
गौरतलब है कि बिहार के दरभंगा में जिस मंच से कथित तौर पर पीएम मोदी को गाली दी गई, वह कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद का था। नौशाद के किसी समर्थक ने ही प्रधानमंत्री को मां की गाली दी थी। नौशाद, जो कभी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे, वर्तमान में एआईसीसी के सदस्य हैं और दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं।
घटना के बाद, नौशाद ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और कहा कि प्रधानमंत्री के लिए घटिया बात कहना गलत है। उन्होंने दावा किया कि घटना उनके मंच से बाहर निकलने के बाद हुई, जब वे समर्थकों के साथ राहुल गांधी के पीछे मुजफ्फरपुर जा रहे थे। नौशाद ने अपने माफीनामे में यह भी आरोप लगाया कि टिकट की दौड़ में शामिल अन्य नेताओं की यह साजिश हो सकती है।
पिछले चुनावों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। सोनिया गांधी ने 2007 में मोदी को मौत का सौदागर कहा था। 2013-14 के लोकसभा चुनावों में उन्हें चायवाला , गंगू तेली और नीच जैसे शब्दों से संबोधित किया गया। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में उनकी तुलना रावण और भस्मासुर से की गई। 2019 के लोकसभा चुनावों में चौकीदार चोर है और पागल कुत्ता जैसे नारे लगाए गए। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में कब्र खोदेगी और जहरीला सांप जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
विश्लेषकों का मानना है कि अक्सर ऐसे अपशब्दों से बीजेपी को सहानुभूति मिलती है और चुनावों में फायदा होता है।
*#WATCH देहरादून: दरभंगा में INDIA ब्लॉक के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कांग्रेस और RJD की वोट अधिकार यात्रा के मंच से जिस तरह 2 शहजादों ने देश के… pic.twitter.com/hWkb5ro9Xm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2025
क्या संघ के कारण हो रही है BJP अध्यक्ष चुनने में देरी? मोहन भागवत ने दिया स्पष्ट जवाब
जापान में गूंजा पधारो म्हारे देस , जापानी लड़की ने हिंदी में किया पीएम मोदी का स्वागत
सीएम साय की लोकप्रियता में उछाल, MOTN सर्वे में दिखा जनता का विश्वास!
पीएम मोदी पर अपशब्द बोलने पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
जापान पहुंचे पीएम मोदी, गायत्री मंत्र से हुआ भव्य स्वागत, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
अगर मैं रोज़ कह रहा हूँ कि आप चोर हैं, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? - राहुल गांधी का तीखा हमला
मंदाकिनी का सैलाब: केदारघाटी में तबाही का डर, रुद्रप्रयाग से चमोली तक हाईवे थर्राए
एशिया कप 2025: श्रीलंका ने चुनी 16 सदस्यीय टीम, अनफिट स्टार को भी मौका!
हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का 17 साल बाद लीक हुआ अनदेखा वीडियो
तुम्हारे पास आईना है... : मंदिर वाली फोटो पर पीएम मोदी को ज्ञान देने वाले ट्रंप के सलाहकार की ऑनलाइन धुलाई