राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अपने 75वें जन्मदिन के बाद पद छोड़ देंगे। ये अटकलें भाजपा और आरएसएस के भीतर एक अघोषित नियम के अनुसार लगाई जा रही थीं।
आरएसएस के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागवत ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह सेवानिवृत्त होंगे या किसी और को 75 वर्ष की आयु होने पर सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए।
भागवत ने कहा कि संघ में वे स्वयंसेवक हैं और उन्हें जो काम दिया जाता है, वे उसे करते हैं, चाहे वे चाहें या नहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर उन्हें 80 साल की उम्र में भी शाखा चलाने के लिए कहा जाता है, तो उन्हें जाना होगा। वे यह नहीं कह सकते कि 75 साल पूरे कर लिए हैं और अब रिटायरमेंट का आनंद लेना चाहते हैं।
भाजपा ने बार-बार कहा है कि ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसके तहत नरेंद्र मोदी को 75 साल की उम्र के बाद इस्तीफा देना पड़े। केंद्र सरकार में बिहार के 80 साल के जीतन राम मांझी मंत्री हैं। प्रधानमंत्री समेत सरकार में शामिल कई लोग 75 साल की सीमा से एक या दो साल के भीतर ही हैं।
विपक्ष ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का हवाला दिया, जिन्हें 2019 में पार्टी से बाहर कर दिया गया था, जब वे 92 और 90 साल के थे। उसी साल 76 साल के भगत सिंह कोश्यारी और 85 साल के बीसी खंडूरी सहित अन्य भाजपा नेताओं को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया था।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी अगले साल रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उस समय अमित शाह ने कहा था कि भाजपा को 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं से रिटायरमेंट की जरूरत नहीं है।
नरेंद्र मोदी के इस्तीफे पर विपक्ष का व्यंग्य मार्च में फिर से उभरा था जब उन्होंने 11 वर्षों में या प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था।
*#WATCH | Delhi | On the question of Should Indian leaders retire at the age of 75 years , RSS chief Mohan Bhagwat says, ...I never said I will retire or someone should retire. In Sangh, we are given a job, whether we want it or not. If I am 80 years old, and Sangh says go and… pic.twitter.com/p8wq03IKYj
— ANI (@ANI) August 28, 2025
अमित शाह ने करवाई दिल्ली के वकीलों की हड़ताल खत्म! क्या हुई बात?
पीएम मोदी को गाली देना गलत: ओवैसी ने की निंदा
फुल स्पीड में क्रैश हुआ F-16 फाइटर जेट, पायलट की मौत, वीडियो से दहशत!
साधु के उतारे कपड़े, बेल्ट से पीटा: अलवर से आया चौंकाने वाला वीडियो
ट्रंप के टैरिफ: चूहे का हाथी को घूंसा मारने जैसा - अमेरिकी अर्थशास्त्री का तंज
न मैं रिटायर होऊंगा, न किसी को कहूंगा: 75 साल की उम्र पर मोहन भागवत का बड़ा बयान
पटना में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे चले
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग मलबे में दबे
किसकी टांग ऊपर गई, अटारी-वाघा बॉर्डर पर नौटंकी बंद करने की मांग उठी
संजू सैमसन का दिल जीतने वाला काम: फैंस कर रहे जमकर तारीफ!