अब 90 मीटर नहीं, नया टारगेट! नीरज चोपड़ा का बड़ा ऐलान, तकनीक पर छलका दर्द
News Image

नीरज चोपड़ा, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, अपनी तकनीक से अभी भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था, लेकिन नीरज का मानना है कि यह उनके हिसाब से परफेक्ट नहीं था.

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा 28 अगस्त को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अभी भी सीखने की प्रक्रिया में हैं और अपनी तकनीक को बेहतर बना रहे हैं. इसके लिए वे अपने कोच और दिग्गज खिलाड़ी जान जेलेजनी से लगातार सीख रहे हैं.

अपनी तकनीक पर बात करते हुए नीरज ने कहा, मुझे लगता है कि मेरी रन-अप काफी तेज है, लेकिन अभी मैं उस स्पीड का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं ताकि भाला और दूर जा सके. दोहा में 90 मीटर का थ्रो अच्छा था, लेकिन तकनीकी रूप से मैं नहीं कहूंगा कि वह परफेक्ट था.

उन्होंने आगे कहा, अगर मेरा बायां पैर सीधा रहे और मैं सही ब्लॉक कर पाऊं, तो थ्रो और बेहतर होगा. तब मुझे अपनी स्पीड का पूरा फायदा मिलेगा और मैं संतुष्ट रहूंगा.

अमेरिका की डिस्कस थ्रो स्टार वैलेरी ऑलमैन भी इस दौरान मौजूद थीं. नीरज ने यह भी कहा कि 90 मीटर का बैरियर पार करने के बाद, अब उनका टारगेट इससे भी ज्यादा फेंकना है. 2018 के बाद उनसे यही सवाल पूछा जाता था कि वो 90 मीटर का बैरियर कब पार करेंगे.

मॉडरेटर ने जब उनसे पूछा कि क्या वे 92 मीटर फेंक सकते हैं, तो नीरज ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, जैवलिन में कुछ कहा नहीं जा सकता, कभी चार-पांच मीटर कम भी हो सकता है.

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर से होगा. फाइनल में कुल सात खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. केन्या के 2015 वर्ल्ड चैंपियन जूलियस येगो, त्रिनिदाद और टोबैगो के केशॉर्न वॉलकॉट और मोल्डोवा के एंड्रियन मार्डारे ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहकर फाइनल में जगह बनाई है. स्विट्जरलैंड से साइमन वीलैंड को भी एंट्री दी गई है.

डायमंड लीग फाइनल स्थानीय समयानुसार शाम 7:45 बजे शुरू होगा, जो भारत में रात 11:15 बजे होगा.

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 90 मीटर का आंकड़ा पार करने के बावजूद जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद पेरिस लेग में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता, जबकि वेबर दूसरे स्थान पर रहे. नीरज का आखिरी टूर्नामेंट बेंगलुरु में हुआ एनसी क्लासिक था, जिसे उन्होंने 86.18 मीटर के थ्रो के साथ जीता.

हवा के असर पर बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी हवा का इस्तेमाल कैसे करता है. अगर टेल विंड (पीछे से आने वाली हवा) हो तो अच्छा होता है. वहीं हेडविंड (सामने से आने वाली हवा) हमारे लिए मुश्किल होती है.

ज्यूरिख में 28 अगस्त को मौसम बदला-बदला रहेगा और बारिश की भी संभावना है. इस पर नीरज ने कहा, मौसम अच्छा न भी हो, बारिश भी हो सकती है. लेकिन ये सबके लिए बराबर है और हमें मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा, क्योंकि ऐसे हालात में खेलना कठिन होता है. मुझे हर कंडीशन में अच्छा फेंकना पसंद है.

नीरज चोपड़ा फरवरी 2025 से अपने कोच और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जान जेलेजनी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने उनसे सीखा कि दबाव में भी कैसे शांत रहना है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है. तकनीकी तौर पर मैं अभी उनके स्तर पर नहीं हूं, इसलिए लगातार सुधार की कोशिश कर रहा हूं.

नीरज ने कहा कि जैवलिन अब पूरी दुनिया का खेल बन चुका है और भारत में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

टोक्यो की चाय वाली: एंबेसी छोड़कर 42 साल से बेच रहीं चाय, PM मोदी से तीसरी बार मिलने को बेताब!

Story 1

क्रिकेट का काला सच: हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए अनदेखा फुटेज आया सामने

Story 1

हरियाणा की महिलाओं के लिए खुशखबरी! 2100 रुपये की सहायता की घोषणा, तारीख तय!

Story 1

मृत बच्चे को सीने से चिपकाए घूमती बंदरिया, ममता देख पिघल गए लोग

Story 1

अलास्का में F-35 दुर्घटना: पायलट ने उड़ान से पहले 50 मिनट फोन पर बिताए

Story 1

सोनाक्षी की जटाधरा में शिल्पा शिरोडकर की एंट्री, दिखा खौफनाक अवतार

Story 1

सड़क पर लेटे सैंकड़ों किसान! फसल बीमा के नाम पर ₹100-200 देकर मजाक

Story 1

IND vs PAK: एशिया कप के टिकट लॉन्च से पहले ही काला बाजार में 15 लाख में!

Story 1

नेशनल हेराल्ड: गांधी परिवार को जेल न भेजने पर केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला

Story 1

जापान पहुंचे पीएम मोदी, शिखर सम्मेलन में व्यापार और रक्षा समझौतों पर रहेगी नजर