सड़क पर लेटे सैंकड़ों किसान! फसल बीमा के नाम पर ₹100-200 देकर मजाक
News Image

सीहोर, मध्य प्रदेश: सीहोर जिले में फसल बीमा राशि को लेकर किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। बीमा के नाम पर 100-200 रुपये जैसी मामूली रकम मिलने से किसान खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

बुधवार को, समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान अपनी खराब हो चुकी सोयाबीन की फसल हाथों में लेकर सड़क पर लेट गए। उन्होंने जिला प्रशासन व बीमा कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

किसानों का यह प्रदर्शन पिछले एक सप्ताह से जारी है। यह आक्रोश अचानक नहीं फूटा है, बल्कि पिछले पांच वर्षों के लगातार फसल खराब होने और उचित मुआवजा न मिलने का नतीजा है।

पीपलनेर गांव के किसानों ने पहले एक लंबी रैली निकाली और फिर सड़क पर लेटकर ट्रैफिक जाम कर दिया। उनका कहना है कि हर साल उनकी मेहनत पानी में बह जाती है, लेकिन मुआवजे की बारी आती है तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता एम.एस. मेवाड़ा ने बताया कि किसान अब इस अपमान को और नहीं सहेंगे। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपनी खराब फसलें हाथों में लेकर सरकार और प्रशासन को उनकी दुर्दशा दिखाने की कोशिश की।

किसानों की बस एक ही मांग है कि उनकी खराब हुई फसलों का ईमानदारी से सर्वे कराया जाए और उन्हें फसल बीमा की पूरी राशि सम्मानपूर्वक दी जाए। इस संबंध में किसानों ने डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की गुहार लगाई है।

किसानों का दर्द इस बात से और बढ़ गया है कि कई लोगों के बैंक खातों में बीमा राशि के नाम पर 50, 100 या 250 रुपए जैसी हास्यास्पद रकम जमा की गई है। एक किसान ने कहा, यह हमारी मेहनत और नुकसान का भद्दा मजाक बनाया जा रहा है। इतनी रकम से तो हमारी लागत भी नहीं निकलती।

किसानों ने सवाल उठाया कि जब देश का पेट भरने वाला अन्नदाता ही संकट में रहेगा, तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ATOR N1200 क्या है? सेना ने पंजाब बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने उतारा

Story 1

क्या किसानों के पास आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं? केजरीवाल का सनसनीखेज दावा!

Story 1

जिस फाइटर जेट पर था अमेरिका को नाज़, चंद सेकंड में बना आग का गोला

Story 1

अलास्का में F-35 क्रैश: पायलट ने 50 मिनट कोशिश की, फिर भी जेट क्यों नहीं बचा पाया? जांच में बड़ा खुलासा!

Story 1

रैकेट तोड़ा, अंपायर से भिड़े: मेदवेदेव पर लाखों का जुर्माना

Story 1

प्रो कबड्डी लीग 2025: 12 टीमें, 12 कप्तान, खिताब के लिए महासंग्राम!

Story 1

बगल में बैठे शख्स की घिनौनी हरकत, महिला ने की जमकर पिटाई, पुलिस तलाश में जुटी

Story 1

माउंट फ़ूजी में विस्फोट: AI वीडियो से भयावह मंजर, सरकार ने किया अलर्ट!

Story 1

व्हाइट हाउस की भारत को रूस से तेल आयात रोकने की चेतावनी, लगाया भारी टैरिफ

Story 1

धान की रोटी तवा में, विरोधी हवा में! तेजस्वी का विपक्ष पर करारा वार