आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर भारतीय कपास किसानों के साथ धोखा किया है।
केजरीवाल का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अमेरिका से आने वाले कपास पर लगने वाले 11% शुल्क को हटा दिया है। पहले, इस शुल्क के कारण भारतीय किसानों का कपास बाजार में आसानी से बिक जाता था।
केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने पीठ पीछे कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो देश के किसानों के साथ विश्वासघात हैं। 90 से 95 प्रतिशत किसानों को अभी पता भी नहीं है कि क्या हुआ है। जब ये फैसले सामने आएंगे तो किसानों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा, हाल ही में मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि अमेरिका से आने वाले कपास पर जो 11 प्रतिशत शुल्क लगता था, उसे हटा दिया गया है। 19 अगस्त से 30 सितंबर तक, 40 दिनों के लिए यह शुल्क हटा दिया गया है। अब अमेरिका से जो कपास आएगा, वह भारतीय किसानों के कपास से लगभग 15 से 20 रुपये किलो सस्ता होगा। ऐसे में भारत का किसान कहां जाएगा और अपना कपास कैसे बेचेगा?
केजरीवाल ने दावा किया कि अमेरिकी कपास भारतीय कपास से सस्ता होगा। सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक अमेरिकी कपास पर 11 प्रतिशत शुल्क हटा दिया है। अब, अमेरिका से आने वाला कपास, भारतीय किसानों के कपास की तुलना में औसतन 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होगा।
आप संयोजक ने यह भी कहा कि भारतीय कपड़ा उद्योग 30 सितंबर तक अमेरिकी कपास खरीदेगा और अक्टूबर से बाज़ार में आने वाला भारतीय किसानों का कपास सस्ते दामों पर बेचना पड़ेगा। उन्होंने इसे किसानों के साथ धोखा बताया।
केजरीवाल ने कहा, हमारे किसानों का कपास अक्टूबर से बाज़ार में आना शुरू हो जाएगा। 30 सितंबर तक देश का कपड़ा उद्योग अमेरिका से कपास खरीद चुका होगा। वो सस्ता कपास खरीद चुका होगा, उसे देश के किसानों के कपास की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और जो कपास महंगा होगा, उससे भी उनकी ज़रूरत पूरी हो जाएगी। ये हमारे देश के किसानों के साथ धोखा है।
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले दिनों मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में ये निर्णय लिया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है अभी तक उसमें 11 % ड्यूटी लगती थी लेकिन अब ये 11 % ड्यूटी हटा दी गई है और अब अमेरिका से आने वाली कपास पर कोई ड्यूटी नहीं… pic.twitter.com/l53Ll4uWAk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2025
वोकल फॉर लोकल से गुजरात का विश्व मानचित्र पर उदय: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
जापान पहुंचे PM मोदी, हानेडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत! शिखर वार्ता में लेंगे हिस्सा
जल्द ही बाजार में आएगी पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप!
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग मलबे में दबे
शराब घोटाला: झारखंड जेल से रायपुर लाए गए दो मुख्य आरोपी, कई बड़े नामों पर लटकी तलवार!
अलास्का में F-35 क्रैश: पायलट ने 50 मिनट कोशिश की, फिर भी जेट क्यों नहीं बचा पाया? जांच में बड़ा खुलासा!
हिंदू राष्ट्र, विरोध, इस्लाम और 15 अहम मुद्दे: भागवत के बयानों का सार
ब्रिटेन में सनसनी: 85 इलाकों में पाकिस्तानी बलात्कारियों का गिरोह सक्रिय, सांसद की रिपोर्ट से खुलासा
एशिया कप के लिए भारतीय टीम एक साथ नहीं करेगी उड़ान, बीसीसीआई ने बताई वजह
डीयू छात्रों के लिए खुशखबरी! यू-स्पेशल बस सेवा फिर शुरू