पठानकोट: भारी बारिश और बाढ़ ने पंजाब में तबाही मचा रखी है। इसी बीच पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
दरअसल, सेना ने बाढ़ में फंसे 25 लोगों की जान बचाई, और उसके तुरंत बाद ही वह इमारत ढह गई जिस पर ये लोग शरण लिए हुए थे।
पठानकोट में बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग की छत पर रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर उतरा। जैसे ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, बिल्डिंग का अगला हिस्सा धराशायी हो गया।
पंजाब में मूसलाधार बारिश से हालात बदतर हो गए हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटनाओं के साथ ही बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है।
हजारों एकड़ खेत और गांव पानी में डूब गए हैं, सड़कें बह गई हैं और कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं।
पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के पास बाढ़ के पानी से घिरे 25 लोग एक इमारत की छत पर फंसे हुए थे। सेना ने बुधवार सुबह करीब छह बजे एक साहसिक अभियान चलाकर आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टर से सभी को सुरक्षित निकाला।
लोगों को बाहर निकालने के कुछ ही देर बाद पूरी इमारत भरभराकर ढह गई। सेना के अनुसार, यह अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अंजाम दिया गया। यदि थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बचाए गए लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
राज्य में बाढ़ और बारिश से हालात गंभीर हैं। सतलुज, व्यास, रावी और कई छोटी नदियां उफान पर हैं। राहत और बचाव कार्य में सेना के साथ पंजाब पुलिस, बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी जुटे हुए हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। सरकार ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति ने पंजाब में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग शरण ले रहे हैं, वहीं सेना और आपदा राहत बल लगातार बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
*पंजाब के पठानकोट में बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग की छत पर रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर उतरा.... जैसे ही हेलिकॉप्टर ने फिर वापस उड़ान भरी तो बिल्डिंग का अगला हिस्सा धराशायी हो गया... pic.twitter.com/mZRMy7QCsV
— Dinesh Dangi (@dineshdangi84) August 27, 2025
बादल फटे, पुल बहे: हिमाचल से जम्मू-कश्मीर तक तबाही का मंजर
अमेरिका की सामग्रियों का करें बहिष्कार: टैरिफ मामले पर स्वामी रामदेव की अपील
अरुणाचल में सड़क पर पत्थरों की बारिश! वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
रेवंत रेड्डी के बिहार आगमन पर बवाल: प्रशांत किशोर ने कहा- लाठी-डंडों से भगा देंगे , बीजेपी भी हुई आगबबूला
मेट्रो ट्रैक पर फिसला गार्ड, यात्री ने जान बचाई, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का कहर: चेनाब नदी खतरे के निशान पर, राहत कार्य जारी
रेल पटरी पर सोती रहीं महिलाएं और बच्चा, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी!
ट्रंप के टैरिफ पर भारत का पलटवार: मोदी सरकार ने दिखाई सख्ती
इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा : ट्रंप की धमकी भारत या पाकिस्तान को?
बिग बॉस 19: क्या शहबाज़ बदेशा सीक्रेट रूम में हैं? खुद बताया सच!