अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ पर विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देगा.
हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है, हमारी इंडस्ट्री बहुत मजबूत है, और हम किसी भी हालत में अपने देश को नुकसान नहीं होने देंगे, सिंह ने कहा. उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि भारत इस चुनौती का डटकर सामना करेगा और अपनी आर्थिक ताकत के दम पर किसी भी नकारात्मक असर को संतुलित करने में सक्षम है.
यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब भारत-अफ्रीका व्यापार संबंधों को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं.
इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित 20वें सीआईआई भारत-अफ्रीका व्यापार शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, सिंह ने कहा कि भारत ने अफ्रीका में विकास को बढ़ावा देने के लिए अब तक 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के रियायती कर्ज और 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता प्रदान की है. इसके अलावा, भारत ने अफ्रीकी युवाओं के लिए 50,000 छात्रवृत्तियां दी हैं, जिनमें से 42,000 से अधिक का इस्तेमाल किया जा चुका है.
मंत्री सिंह ने साझा भविष्य के सह-निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि इस वर्ष का विषय परियोजना साझेदारी और विकास साझेदारी से आगे बढ़कर एक ऐसी भावना को अपनाने पर केंद्रित है जो भारत और अफ्रीका के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है.
उन्होंने बताया कि भारत-अफ्रीका का द्विपक्षीय व्यापार 2024-25 में 100 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 56 अरब अमेरिकी डॉलर था. 1996 से 2024 तक भारत ने अफ्रीका में 75 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है, जिससे भारत अफ्रीका के शीर्ष निवेशकों में शामिल हो गया है.
#WATCH | Delhi: On 50% US tariff, Minister of State for External Affairs, Kirti Vardhan Singh says, Our economy is very strong, our industries are very strong, and we will certainly not let our country suffer... pic.twitter.com/1vQIX7Z8Yr
— ANI (@ANI) August 27, 2025
सिटी मजिस्ट्रेट को धक्का, लाठी लेकर मारने दौड़ा दारोगा, वीडियो वायरल
फर्रुखाबाद: ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास
बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! तुरंत करें आवेदन
100 गिनने के चक्कर में चचा खुद 0 होने वाले थे!
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का कहर: चेनाब नदी खतरे के निशान पर, राहत कार्य जारी
इतना टैरिफ लगा दूंगा कि सिर घूम जाएगा : ट्रंप का युद्धविराम का राग, मोदी की तारीफ
बिहार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री: राहुल गांधी ने रैली में किया जिक्र
कल फिर कॉल करना नहीं तो इतना टैरिफ लगा दूँगा कि सिर चकरा जाएगा : टैरिफ विवाद में ट्रंप का चौंकाने वाला दावा
जूनियर हार्दिक पांड्या का धमाका! तूफानी शतक से दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
एशिया कप से पहले पाकिस्तान सावधान! रिंकू सिंह का तूफानी फॉर्म जारी