अमेरिकी राजनीति में नफरत और कट्टरता का एक नया अध्याय जुड़ गया है. पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) अभियान की कट्टर समर्थक वैलेंटीना गोमेज ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है.
इस वीडियो में गोमेज मुसलमानों की पवित्र पुस्तक कुरान को जलाते हुए दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, मैं टेक्सास में इस्लाम को खत्म कर दूंगी. हे ईश्वर, मेरी मदद करो. उनके इस बयान ने मुस्लिम विरोधी भावनाओं को खुलकर सामने ला दिया है.
गोमेज ने अपने संदेश में लिखा, मुसलमान ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्या कर रहे हैं. मुझे कांग्रेस तक पहुंचने में मदद करो, ताकि तुम्हें कभी भी उनकी बेवकूफी भरी चट्टान के आगे झुकना न पड़े.
वीडियो में, वह खुलेआम कहती दिख रही हैं कि इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने मुसलमानों को अमेरिका छोड़कर 57 मुस्लिम देशों में जाने की सलाह दी. गोमेज का यह वीडियो उनके प्रचार अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस तक पहुंचने के लिए लोगों से समर्थन भी मांगा है.
वैलेंटीना गोमेज पहले भी कई बार मुस्लिम विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं. इसी साल मई में उन्होंने टेक्सास स्टेट कैपिटल में आयोजित एक मुस्लिम रैली को बाधित किया था. वह मंच पर चढ़ गईं और आयोजकों से माइक छीनकर आक्रामक भाषण देने लगीं.
इस दौरान उन्होंने कहा था कि टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने उस घटना का फुटेज खुद साझा किया और दोहराया कि यदि उन्हें कांग्रेस भेजा गया, तो वह अमेरिका में इस्लामीकरण को पूरी तरह खत्म कर देंगी.
विशेषज्ञों का मानना है कि कुरान जलाने जैसी हरकतें वैश्विक स्तर पर धार्मिक तनाव और हिंसा को जन्म दे सकती हैं. फिलहाल, कई घंटे गुजर जाने के बावजूद मुस्लिम देशों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में यह मामला बड़ा अंतरराष्ट्रीय विवाद बन सकता है।
Texas candidate Valentina Gomez has released a new campaign ad of her lighting the Islamic Quran on fire, saying Islam must be stopped once and for all.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 26, 2025
Muslims can f*** off to any of the 57 Muslim nations.I will end Islam in Texas, https://t.co/MnxApLLV6c
अगर लाशें गांवों में जातीं तो पूरा गुजरात जल जाता : सरदार तरलोचन सिंह ने बताया मोदी का साहसिक फैसला
सीएम भगवंत मान ने बाढ़ राहत में लगाया निजी हेलीकॉप्टर, कैबिनेट संग फील्ड पर
अमेरिका का 25% टैरिफ: सपा सांसद ने बताया संप्रभुता पर हमला, अर्थव्यवस्था पर असर नहीं
जूनियर हार्दिक पांड्या का धमाका! तूफानी शतक से दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
वैष्णो देवी में कहर: भूस्खलन से 31 की मौत, राहत कार्य जारी
स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में तैनात किए आठ डमी सैटेलाइट, हिंद महासागर में भव्य लैंडिंग!
हिमंता सरकार का सख्त रुख: दंगाइयों का इलाज गोली , धुबरी में शूट एट साइट का आदेश!
ट्रंप का भारत पर टैरिफ प्रहार, पूर्व विदेश सचिव ने संबंधों पर दिया ज़ोर
दिल्ली फिर पानी-पानी: सड़कों पर जलभराव, नोएडा-फरीदाबाद में भी बारिश का कहर
सांड का जानलेवा हमला, मसीहा बनकर आया शख्स!