एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड एक महिला पर बेरहमी से हमला करता दिख रहा है। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो जाती है।
वीडियो में दिखता है कि महिला आराम से चल रही है, तभी अचानक सामने से एक सांड आता है और उस पर हमला कर देता है। सांड अपनी सींगों से महिला को मारता है, जिससे वह एक घर के दरवाजे से टकरा जाती है। सांड इसके बाद भी नहीं रुकता और लगातार महिला पर हमला करता रहता है।
तभी एक नीली टी-शर्ट पहने शख्स हीरो बनकर आता है और सांड की सींग पकड़ लेता है। इसके बाद एक दूसरा शख्स महिला को खींचकर वहां से दूर ले जाता है और सांड की सींग पकड़े शख्स भी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकलता है।
इस घटना का 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
वीडियो देखने वाले लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने उस शख्स की बहादुरी की सराहना की है जिसने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई। कुछ लोगों ने जानवरों के बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि आज महिला ने मौत को बेहद करीब से देखा, लेकिन एक फरिश्ता आया जिसने उसकी जान बचा ली।
मौत करीब थी पर किसी की बहादुरी ने जिंदगी लौटा दी pic.twitter.com/YSZq1SgXm8
— Reshma Memon (@ReshmaM15238489) August 25, 2025
4300 करोड़ के चंदे पर राहुल का हमला: EC जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा?
अरुणाचल में सड़क पर पत्थरों की बारिश! वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
पटना के अटल पथ पर बवाल: 2 लाख की डील, 2500 में बिके उपद्रवी!
इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा : ट्रंप की धमकी भारत या पाकिस्तान को?
बुमराह की फिटनेस पर BCCI को चेतावनी, अकरम जैसा प्रभाव
अखिलेश यादव का अनोखा तोहफा: 100 रुपये देखकर शरमा गईं सांसद इकरा हसन
सूरजपुर: आइए रायपुर, हम कराएंगे इलाज , बघेल ने विशंभर यादव को दिया आश्वासन
एशिया कप 2025: सूर्यकुमार की कप्तानी, फिटनेस अपडेट और भारत-पाक मुकाबला!
अखिलेश यादव ने इकरा हसन को थमाए 100 रुपये, सांसद हुईं शरमा
सड़क पर पत्नी का हैवानियत भरा रूप, पति को पीटा, कपड़े फाड़े, वीडियो देखकर कांप जाएंगे!