पटना के इंद्रपुरी में भाई-बहन की मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने के विरोध में अटल पथ पर हुए बवाल का सच सामने आ गया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर साजिश रचने वाले वार्ड नंबर सात के पार्षद अमर कुमार उर्फ टूटू और वकील श्वेत रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे पार्षद और वकील ने मिलकर अंजाम दिया। इस मामले में 42 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि 20 लोग हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।
अधिवक्ता श्वेत रंजन, जो मूल रूप से घोसवरी के रहने वाले हैं और बोरिंग रोड में वकालत करते हैं, पर धरना-प्रदर्शन और हंगामा कराने का आरोप है। गिरफ्तार होने वालों में प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार, गुड़िया देवी, निभा, रेणु, और नेहा भी शामिल हैं, जिन्हें घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा किया कि अटल पथ पर हंगामा एक पूर्व नियोजित साजिश थी। वार्ड पार्षद अमर कुमार उर्फ टूटू ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए वकील श्वेत रंजन से संपर्क किया और हंगामे की योजना बनाई।
पार्षद ने इस काम के लिए श्वेत रंजन को दो लाख रुपये दिए थे। श्वेत रंजन ने कंकड़बाग, पत्रकार नगर और अन्य इलाकों से उपद्रवियों को बुलाया और प्रत्येक को 2500 रुपये दिए।
एसएसपी ने बताया कि 21 अगस्त को भी सड़क जाम करने और उपद्रव करने की योजना थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे। इस मामले में भी पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार की इस घटना में कोई भूमिका नहीं है। पार्षद ने उनकी मानसिक स्थिति का इस्तेमाल किया और बच्चों की मौत का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। पार्षद मुआवजे में भी हिस्सा लेने की फिराक में था।
एक महिला दुकानदार ने महिलाओं को जुटाया था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के संपर्क में है और उन्हें जांच की जानकारी दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी साझा की गई, जिससे पीड़ित परिवार संतुष्ट है।
पाटलिपुत्र थाने में 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन पर हंगामा करने, सड़क जाम करने, पुलिस पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।
सोमवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने अटल पथ पर जमकर हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया और शीशे की बोतलें फेंकी गईं, जिससे सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक सब इंस्पेक्टर के सिर पर ईंट लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
*पटना में 15 अगस्त को दो मासूमों की लाश कार में मिली थी.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 25, 2025
गुस्साए लोगों ने अटल पथ पर गाड़ियों में आग लगायी. पुलिस पर भी हमला किया. pic.twitter.com/0G1SITli0b
वायरल वीडियो: यूपी में जाम में फंसी ट्रेन, क्या आपने ऐसा नज़ारा पहले देखा?
बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! तुरंत करें आवेदन
अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव, 5.4 तीव्रता से डोली धरती!
ट्रंप के दावे: राहुल गांधी का हमला, मोदी ने 24 नहीं, 5 घंटे में युद्ध रोका!
हुंडई की छोटी इलेक्ट्रिक वाहन की तैयारी, IAA डेब्यू से पहले टीज़र जारी
रील बनाते यूट्यूबर ओडिशा के झरने में बहा, पांच दिन से लापता
iPhone 17: लॉन्च की तारीख हुई पक्की, जानिए क्या होगा खास
क्या बाढ़ में डूब गई ट्रेन? वायरल वीडियो का सच!
बिग बॉस 19: क्या शहबाज बदेशा सच में हैं सीक्रेट रूम में? जानिए उनका जवाब
सूरजपुर: आइए रायपुर, हम कराएंगे इलाज , बघेल ने विशंभर यादव को दिया आश्वासन