उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विधायक और एक डॉक्टर के बीच तकरार दिखाई दे रही है।
यह घटना जखनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर हुई, जहां विधायक बेदी राम औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक कई कर्मचारी अनुपस्थित थे और कुछ ने उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर तक नहीं किए थे।
इस बात पर विधायक और सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव के बीच बहस हो गई। डॉक्टर ने विधायक पर बेवजह दबाव बनाने का आरोप लगाया और गुस्से में अपनी कुर्सी छोड़कर केबिन से बाहर चले गए।
जानकारी के अनुसार, विधायक बेदी राम सुबह लगभग 11 बजे सीएचसी पहुंचे। अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव ने उन्हें बताया कि अस्पताल में 19 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि संविदा पर 29 हैं। एएनएम की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगती है, इसलिए उनके हस्ताक्षर रजिस्टर पर नहीं हो पाते हैं।
वायरल वीडियो में सुभाषपा विधायक, सीएचसी प्रभारी योगेंद्र यादव पर यह कहते हुए भड़कते हुए दिख रहे हैं कि वे सपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।
इस पर डॉक्टर ने पलटवार करते हुए कहा, बहुत विधायक देखे हैं।
विधायक ने प्रभारी डॉक्टर से कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे आने के बाद उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद ही काम शुरू करें।
बहस के दौरान, डॉक्टर ने कहा कि वे सम्मान के साथ और शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नाजायज दबाव बनाया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे।
विधायक ने वार्डों में भर्ती मरीजों से दवा, भोजन और नाश्ते के बारे में पूछताछ की। मरीजों ने शिकायत की कि उन्हें भोजन और नाश्ता बाहर से मंगवाना पड़ता है।
डॉक्टर ने विधायक के चिल्लाने पर आपत्ति जताते हुए कहा, आप जिस तरह चिल्लाकर बात कर रहे हैं, ऐसा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं नौकरी करूं या नहीं...मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहा हूं। मैं इस्तीफा भेज दूंगा। आपके जैसे कई विधायक आए और गए।
गाजीपुर के जखनिया से सुभासपा MLA बेदीराम CHC का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहाँ वे सीएचसी प्रभारी योगेन्द्र यादव पर भड़क गए कहने लगे कि आप सपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।इस पर डॉक्टर भड़क गए और कहा बहुत विधायक देखे हैं। #Ghazipur pic.twitter.com/B1PNo2o14z
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) August 23, 2025
दक्षिण अफ्रीकी तूफान: ब्रीट्जके ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, तोड़ा 48 साल पुराना रिकॉर्ड!
तेज प्रताप यादव का यू-टर्न: पांच जयचंद परिवारों के नाम उजागर नहीं करेंगे
ईरान का शक्ति प्रदर्शन: एक मिनट में 11 मिसाइलें दाग, इजराइल में खलबली!
राधाकृष्णन से कुछ पर्सनल नहीं, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार रेड्डी ने RSS पर उठाये सवाल
ममता आएं या न आएं, कोलकाता मेट्रो चलती रहेगी
जानलेवा खेल! बच्चे ने सांप को मुंह से दबाकर पकड़ा, फिर लगा खेलने
इसरो ने दिखाई भारतीय स्पेस स्टेशन की पहली झलक, व्यूपोर्ट्स और एयरलॉक से होगा लैस
ग्रोक चैट लीक: एलन मस्क की हत्या कैसे करूं? लाखों प्राइवेट चैट्स गूगल पर सार्वजनिक, मचा बवाल
हमें पाकिस्तान की औकात दिखानी आती है : संजय राउत के भारत-पाक मैच पर बयान पर नितेश राणे का पलटवार
मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की, कहा - ऐसे संतों का रहना जरूरी