मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताए जाने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने उन पर तीखा हमला बोला है. राउत ने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा था.
राणे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राष्ट्रभक्त लोगों का संगठन है और उन्हें संजय राउत जैसे लोगों से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे पाकिस्तान को सबक सिखाना जानते हैं.
हमें पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी आती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई बार करके दिखाई है. क्रिकेट का मैदान हो या कुछ और, पाकिस्तान जानता है कि उसका बाप इधर बैठा है. संजय राउत कुछ भी बोलें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, राणे ने कहा.
राणे ने राउत पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान राउत किस तरफ खड़े रहेंगे. मैं संजय राउत से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भारत-पाकिस्तान मैच के वक्त वो किस तरफ मैच देखने जाएंगे. हम तो इंडिया की तरफ रहेंगे, ऐसा नहीं है न कि ये बुर्का डालकर स्टेडियम में जय पाकिस्तान बोलते दिखेंगे.
संजय राउत ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से पूछा था कि पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी सूखा नहीं है और उनके परिवारों के आंसू अभी थमे नहीं हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना अमानवीय और असंवेदनशील कदम होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैचों को हरी झंडी दिया जाना देशवासियों के लिए दुखद है.
राउत ने आगे कहा कि यदि संघर्ष अभी भी जारी है, तो भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकता है. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने उन माताओं-बहनों की भावनाओं पर विचार किया है जिनके परिवारों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उजाड़ दिया.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra Minister Nitesh Rane says, The BJP and RSS leaders who are nationalists, we do not need a certificate from Sanjay Raut. We know how to teach Pakistan a lesson, which the government led by Prime Minister Modi has done many times... I want to ask… pic.twitter.com/J38to7xZfc
— ANI (@ANI) August 23, 2025
46 वर्षीय दिग्गज ने 4 ओवर में आधी टीम की सफाई, टी20 में रचा इतिहास
कांग्रेस से BJP में आए नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
वायरल हुई रील की सनक: ब्रिज से कूद गया शख्स, गंभीर हालत
भगवान भरोसे जीती पाकिस्तान की टीम, नेपाल ने दिखाया दम!
पहले गिरे, फिर मचाया तूफान: मुल्डर ने मार्श को किया धराशायी!
एशिया कप 2025: हांगकांग ने किया टीम का ऐलान, 34 वर्षीय ऑलराउंडर कप्तान, पाकिस्तानी मूल के बाबर उपकप्तान!
2027 विश्व कप का शेड्यूल घोषित: ICC ने जारी किया 54 मैचों का कार्यक्रम
ग्रोक चैट लीक: एलन मस्क की हत्या कैसे करूं? लाखों प्राइवेट चैट्स गूगल पर सार्वजनिक, मचा बवाल
आज तो खैर नहीं! बिल्ली और सांप के बीच ज़बर्दस्त लड़ाई का वीडियो वायरल
10 फीट का किंग कोबरा देख ग्रामीणों के छूटे पसीने, जंगल की ओर भागा