कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोलकाता में मेट्रो की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में पश्चिम बंगाल के लोगों को लंबे समय से राहत मिलने की उम्मीद है.
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस मौके पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन अभी तक उनके आने की कोई सूचना नहीं है.
बिट्टू ने कहा, ममता आएं या न आएं, मेट्रो चलती रहेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए और राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग 3900 करोड़ रुपए की लागत वाली ऑरेंज, येलो और ग्रीन लाइनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लोगों की फिक्र करते हैं और 13 किलोमीटर से ज्यादा के इलाके में मेट्रो का विस्तार करेंगे. इससे एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाला समय कम होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य को राजनीति से नुकसान होता है. सरकार को चाहिए कि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करे. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बड़े भाई की भूमिका में है और राज्य सरकार को उससे मदद लेनी चाहिए.
बिट्टू ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लिए खुशी की बात होनी चाहिए कि प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
*मैं आज कोलकाता पहुँचा, जहाँ कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल में कई मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। हवाई अड्डे पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार तथा पूर्वी रेलवे और कोलकाता मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने मेरा स्वागत किया।… pic.twitter.com/uy4RWy1CYF
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) August 21, 2025
लालू यादव चले थे पिंडदान कराने, RJD के दो विधायकों ने BJP के मंच पर मारी एंट्री!
एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया मुठभेड़ में ढेर
क्या बोतल से सस्ता है पाउच वाला बादाम तेल? वायरल वीडियो में खुलासा!
हरियाणा विधानसभा सत्र 27 तक, विज का कांग्रेस पर हमला: लोकतांत्रिक नहीं, नेता नहीं मानते!
चिरंजीवी की अगली फिल्म का नाम घोषित: मन शंकर वरप्रसाद गरु
साहब, मेरे नवजात को ज़िंदा कर दो! - बेबस पिता की गुहार
यूक्रेन युद्ध पर बड़ा मोड़: ट्रंप का यू-टर्न, पुतिन-ज़ेलेंस्की की मीटिंग पर ज़ोर
ग्रोक चैट लीक: एलन मस्क की हत्या कैसे करूं? लाखों प्राइवेट चैट्स गूगल पर सार्वजनिक, मचा बवाल
एशिया कप 2025: बांग्लादेश और हांगकांग टीमों का ऐलान, लिटन और यासिम कप्तानी संभालेंगे
गैंगस्टर मयंक सिंह: अज़रबैजान से रांची, एटीएस ने टांगकर गाड़ी में बैठाया