अज़रबैजान से प्रत्यर्पण के बाद गैंगस्टर मयंक सिंह को झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) शनिवार सुबह रांची वापस ले आई।
झारखंड एटीएस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम ने दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि की औपचारिकताओं को पूरा किया जिसके बाद मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को वापस लाने के लिए अज़रबैजान का दौरा किया।
रांची हवाई अड्डे पर उतरने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि मयंक सिंह को एटीएस अधिकारी गाड़ी में बैठा रहे हैं।
एसपी ऋषव कुमार झा ने कहा, झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण है। हमें उम्मीद है कि विदेश में मौजूद बाकी अपराधियों को भी जल्द ही प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए वापस लाया जाएगा।
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री, राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग को दिया।
एसपी ने बताया कि मयंक सिंह झारखंड, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य राज्यों में दर्ज 50 से अधिक मामलों में वांछित है।
पुलिस के अनुसार, वह कुख्यात अमन साहू गिरोह का एक प्रमुख सदस्य है और राजस्थान में रहने वाले अन्य गैंगस्टरों के साथ संपर्क बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
झा ने कहा, वह अमन साहू और अन्य गैंगस्टरों से जुड़ा रहा है। हम उससे और पूछताछ करेंगे।
उन्होंने बताया कि सिंह को रामगढ़ की अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत मांगी जाएगी। सिंह को पिछले साल अक्टूबर में अज़रबैजान के दातू में गिरफ्तार किया गया था।
*#WATCH | Ranchi, Jharkhand: A Team of Jharkhand ATS brought dreaded gangster Mayank Singh aka Sunil Meena from Azerbaijan to Ranchi after completing the extradition formalities.
— ANI (@ANI) August 23, 2025
ATS will produce him in the Ramgarh court today and will take him on remand. pic.twitter.com/Mxt1cEtXlv
जानलेवा खेल! बच्चे ने सांप को मुंह से दबाकर पकड़ा, फिर लगा खेलने
पापा की परी नहीं, पापा की अम्मा ! बाइक पर निकलीं दादी, वायरल हुआ वीडियो
पटना में EOU का छापा: इंजीनियर के घर लाखों के नोटों में लगी आग!
भगवान नहीं, रावण बना डॉक्टर! पिता को किया मजबूर, झोले में बच्चे का शव लेकर पहुंचा DM ऑफिस
11 मिनट में हावड़ा से सियालदह! पीएम मोदी ने किया तीन नए मेट्रो रूट का शुभारंभ, बच्चों संग की सवारी
डल झील की लहरों पर मछुआरे की बेटी का कमाल, सालों की मेहनत लाई रंग
पहले गिरे, फिर मचाया तूफान: मुल्डर ने मार्श को किया धराशायी!
बेटी के पिलाटिस स्टूडियो पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, सानिया ने बढ़ाया हौसला
बस बाउंड्री पार जाने ही वाली थी गेंद, तभी फैबियन ने दिखाया अद्भुत करतब!
ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार बनी जानलेवा, मालिक को रौंद डाला