राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मीडिया के एक सवाल को टाल दिया, जिसमें उनसे उन पांच जयचंद परिवारों के नामों का खुलासा करने के बारे में पूछा गया था जिनका जिक्र उन्होंने पहले किया था।
तेज प्रताप ने कहा, इन सब बातों को छोड़िए, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। आज मेरा बेगूसराय में कार्यक्रम है, मैं वहीं जा रहा हूं।
गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि पांच जयचंद परिवारों ने उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साजिश रची है। उन्होंने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार को इन सभी पांच परिवारों के लोगों का चेहरा और चरित्र जनता के सामने लाएंगे और जयचंदों के षड्यंत्र का पर्दाफाश करेंगे।
हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि तेज प्रताप ने अब इन खुलासों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पहले उम्मीद थी कि वह या तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे या सोशल मीडिया के माध्यम से पांच जयचंद परिवारों के नामों का खुलासा करेंगे।
यह स्पष्ट नहीं है कि तेज प्रताप ने अपना मन क्यों बदला।
तेज प्रताप का अनुष्का यादव के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अनुष्का के साथ अपने रिश्ते की बात स्वीकार की थी। इसके बाद, लालू यादव ने तेज प्रताप को अनुशासनहीनता के आरोप में राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया।
तेज प्रताप ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को जयचंद करार दिया था और अपने पोस्ट में लिखा था, कुछ जयचंदों द्वारा हमारी फोटो वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन तुम जैसे टूटपूंजियों लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि हम और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।
वर्तमान में, तेज प्रताप चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने टीम तेज प्रताप बनाई है, जो युवाओं और बुनियादी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव के मद्देनजर दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने खुद वैशाली की महुआ सीट से लड़ने का ऐलान किया है।
उन्होंने राहुल और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा था कि इस यात्रा से कुछ होना नहीं है, तेजस्वी राह से भटक गए हैं।
*#WATCH | Patna: Former Bihar Minister Tej Pratap Yadav says, What is wrong with this? I am a leader and I am going among the people. I am going to Begusarai... Ask the people there who will contest the election from where; it is the people who decide. pic.twitter.com/TiI0GWk7kA
— ANI (@ANI) August 23, 2025
मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में हड़कंप, AC कोच में मिली 8 साल की बच्ची की लाश
प्रयागराज एक्सप्रेस में छेड़छाड़: सोते हुए युवती को छूने पर सिपाही निलंबित, गिड़गिड़ाकर मांगी माफी
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला: सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत
कोल्हापुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी घायल
चलती ट्रेन में सो रही लड़की से सिपाही ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप!
क्योंकि. का आइकॉनिक सीन फिर से देखकर फैंस हुए खुश, बोले- बहुत प्यारा!
कोल्हापुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव और तोड़फोड़ से तनाव
बच्चे को जिंदा करो या दोषियों को सजा दो! पिता झोले में शव लेकर पहुंचा DM ऑफिस
क्या TikTok भारत में फिर से देगा दस्तक? सरकार ने किया अफवाहों का खंडन
दीदी का दिमाग देख आप भी पीट लेंगे माथा!