वोट चोरी के आरोपों पर ट्रोल होने के बाद जौनपुर डीएम ने बनाई नई आईडी!
News Image

देशभर में वोट चोरी का मुद्दा गरमाया हुआ है और विपक्षी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वोट चोरी के आरोप लगाए थे, जिस पर जौनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) ने जवाब दिया। लेकिन, जवाब देने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी।

अब डीएम जौनपुर ने इन आरोपों का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नई आईडी बनाई है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने हाल ही में शपथ पत्र के साथ शाहगंज विधानसभा के कुर्मी, मौर्य, राजभर और बेनवंशी समाज के मतदाताओं का गलत तरीके से वोट काटने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे वोट डकैती तक करार दिया था।

इसके बाद डीएम की तरफ से इस मामले में जवाब दिया गया, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों को भ्रामक और निराधार बताया।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पीडीए समाज का वोट कटवाकर या कुछ समय के लिए हटवाकर वोट का हक छीना है। उन्होंने यह भी कहा था कि अब पीडीए समाज ने भाजपा को हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया है।

अखिलेश यादव ने शाहगंज विधानसभा के रामपुर गांव के कई मतदाताओं के शपथ पत्र पोस्ट करके वोट डकैती का आरोप लगाया था।

डीएम जौनपुर ने अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए अपनी नई एक्स आईडी से लिखा कि उन्हें ई-मेल के आधार पर जौनपुर की विधानसभा 365 के अंतर्गत 6 मतदाताओं के गलत ढंग से नाम काटने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन 6 नामों में से 5 नाम साल 2022 की मतदाता सूची में भी दर्ज थे और वर्तमान मतदाता सूची में भी हैं।

डीएम ने आगे लिखा कि छठी महिला मतदाता की शादी लगभग 4 साल पहले आजमगढ़ में होने के कारण और संबंधित स्थल के अंतर्गत सामान्य तौर पर निवासी न होने के कारण विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत उनका नाम विलोपित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पुष्टि भौतिक सत्यापन में संबंधित मतदाता और स्थानीय निवासियों के सहयोग से की गई।

डीएम ने अंत में कहा कि इस तरह की शिकायत पूर्णतया निराधार व भ्रामक है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की, कहा - ऐसे संतों का रहना जरूरी

Story 1

ट्रम्प को भारत का करारा जवाब: 25 अगस्त से अमेरिका को डाक सेवा निलंबित!

Story 1

हमें पाकिस्तान की औकात दिखानी आती है : संजय राउत के भारत-पाक मैच पर बयान पर नितेश राणे का पलटवार

Story 1

बेटी के पिलाटिस स्टूडियो पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, सानिया ने बढ़ाया हौसला

Story 1

बैंड पार्टी का हिंदू नाम, मालिक मुसलमान: क्या ये अधर्म है?

Story 1

ट्रंप और EU नेताओं से मुलाकात के बाद NATO महासचिव यूक्रेन पहुंचे, जेलेंस्की का बड़ा संदेश

Story 1

पुल से गाड़ी पर कूदने की कोशिश पड़ी भारी, सीधे नीचे गिरा युवक, वायरल वीडियो!

Story 1

तेजस्वी यादव पर PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर FIR दर्ज

Story 1

आपके जैसे कई आए और गए; इस्तीफा दे दूंगा - विधायक और डॉक्टर में तीखी बहस!

Story 1

फ्लोरिडा दुर्घटना: ट्रंप का वीजा पर बड़ा फैसला, हजारों भारतीयों की बढ़ी मुसीबतें