दिल्ली के गांधीनगर इलाके में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स ने भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरोपी की पहचान प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है, जो शाहदरा भाजयुमो का पूर्व जिला अध्यक्ष है और अजीत नगर में केबल टीवी का व्यवसाय करता है।
घटना के बाद प्रवीण शर्मा ने एक वीडियो जारी कर अपनी हरकत पर खेद जताया है। वीडियो में शर्मा ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में मंच पर नहीं बुलाए जाने से नाराजगी थी। उन्होंने कहा, आज हमारे क्षेत्र गांधीनगर में हमारी सीएम रेखा गुप्ता जनसभा के लिए आई हुई थीं, उसमें हम सब कार्यकर्ता भी गए हुए थे। पूर्व जिलाध्यक्ष होने के नाते मुझे आज कार्यक्रम में मंच पर नहीं बुलाया गया, इसी बात को लेकर मेरे अंदर रोष था, इसी वजह से मैंने वहां पर कुछ बोला।
शर्मा ने आगे कहा, हालांकि हमारी सीएम रेखा गुप्ता मैडम बहुत अच्छी हैं, विधायक लवली जी भी बहुत बढ़िया हैं, क्षेत्र के विकास का काम देखते हैं। मैंने जो कुछ भी वहां पर कहा और किया मुझे इस बात का खेद है।
इस घटना पर पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि प्रवीण शर्मा ने गांधी नगर के विधायक अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ उस समय नारे लगाए, जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि शर्मा सुरक्षा बैरिकेड्स के पीछे एक गली में खड़े थे और उन्हें तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि वीआईपी की सुरक्षा में किसी भी क्षण कोई चूक नहीं हुई।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। बुधवार को उन पर हुए हमले के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। अधिकारियों ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही हंगामा समाप्त हो चुका था। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीएम गुप्ता पर उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर हमला किया था।
#Watch | दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले भाजयुमो शाहदरा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने वीडियो जारी कर अपनी हरकत पर खेद जताया। मंच पर ना बुलाए जाने को नाराजगी की वजह बताया।#RekhaGupta pic.twitter.com/coCcN7r4hu
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 22, 2025
भारतीयों समेत विदेशी ड्राइवरों के लिए अमेरिकी वीज़ा पर ट्रंप की रोक, सुरक्षा और आजीविका की चिंता!
कोल्हापुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी घायल
जेल से सरकार चलाने वालों पर पीएम मोदी का वार, पूछा - क्या यह जायज है?
सेना ही नहीं, श्यामा प्रसाद का भी अपमान: भारत-पाक मैच पर राउत की PM को तीखी चिट्ठी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का आइकॉनिक सीन 25 साल बाद री-क्रिएट, पुरानी यादें हुईं ताज़ा
हम साथ रहे तो अमेरिका की दादागीरी खत्म: चीन का भारत को खुलकर साथ
बाढ़ में भी अडिग! इस घर के बनाने वाले को सलाम, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh से भी ज्यादा बैटरी वाला फोन, लॉन्चिंग डेट जानिए
कुत्ते हिंसक हैं या नहीं, यह कैसे तय होगा? सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मेनका गांधी का समाधान
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का जापानी राजदूत ने किया अनोखा स्वागत, माचा चाय से बढ़ाया मान