नई दिल्ली: गंभीर आपराधिक आरोपों के सिलसिले में 30 दिनों तक जेल में रहने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को पद से हटाने से जुड़े बिल पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह बिल एक गहरी साजिश का हिस्सा है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इस विधेयक को लाने का असली मकसद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बनाना है। उनका कहना है कि इस बिल के जरिए नीतीश कुमार को उनकी सीमा में रखने और जेडीयू नेताओं को मिलने वाले टिकटों में भाजपा नेताओं को शामिल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को भी नियंत्रण में रखने के लिए यह बिल लाया गया है।
आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में यह बिल पेश किया। उनके अनुसार, यह बिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को डराने और ब्लैकमेल करने के लिए लाया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। यही हाल चंद्रबाबू नायडू का भी है, जिन पर भी जांच एजेंसियां लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरकीब यही है कि नए-नए कानून लाओ और नेताओं को ब्लैकमेल करो।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों ने पहले भी कई मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन बाद में सभी अदालत से बरी हो गए। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी अदालत से छूट गए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक अदालत किसी को दोषी न करार दे, तब तक कोई अपराध सिद्ध नहीं माना जा सकता। इसलिए यह बिल सिर्फ आंखों में धूल झोंकने जैसा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने विदेशी ताकतों से मिलकर देश के संविधान को खत्म करने का ठेका ले रखा है।
अंत में, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि एक नया सीएजी घोटाला सामने आया है, जिसका हिसाब-किताब कहीं दर्ज नहीं है।
#WATCH | Patna: On the bill for the removal of the PM, CMs, and ministers held on serious criminal charges, RJD leader Tejashwi Yadav says, This is a new way to blackmail people... This law is being brought only to blackmail and intimidate Nitish Kumar and Chandrababu Naidu...… pic.twitter.com/40YAcinfqU
— ANI (@ANI) August 20, 2025
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री बर्खास्तगी बिल पर बवाल: क्या नीतीश और नायडू सबसे ज्यादा डरे हुए हैं?
तेजस्वी का बड़ा दावा! नीतीश और चंद्रबाबू के लिए लाया गया काला कानून
लीक हुई ट्रंप-मेलोनी की गुप्त बातचीत: मेरे लिए जेलेंस्की ठीक हैं
कुर्सी का मोह छोड़ने को तैयार नहीं! 130वें संशोधन बिल पर अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला
खतरनाक स्टंटबाजी पड़ी महंगी, गर्लफ्रेंड समेत सड़क पर धड़ाम से गिरा बाइकर
पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गये? राजा किसी को भी हटा देगा : राहुल गांधी का नए बिल पर हमला
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: आरोपी राजेश सकरिया की पहली तस्वीर आई सामने
वो शिव का भक्त है, उसे माफ कर दें : रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी की मां की गुहार
रेखा गुप्ता पर हमला: बीजेपी विधायक का दावा, हमलावर की AAP नेता साथ तस्वीर!
दिल्ली के CMs पर खतरा! रेखा गुप्ता पर हमला, केजरीवाल का थप्पड़ कांड फिर चर्चा में