दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद एक नया मोड़ सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हरीश खुराना ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें कथित हमलावर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया के साथ नजर आ रहा है।
मोती नगर से विधायक हरीश खुराना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, जिसका शक था वही हुआ। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी गोपाल इटालिया के साथ यह तस्वीर बहुत कुछ कह रही है। खुराना का आरोप है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले का कनेक्शन सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी से जुड़ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने केजरीवाल से इस रिश्ते पर स्पष्टीकरण मांगा है।
खुराना ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि हमलावर पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने भी की है। उनका मानना है कि हमलावर का इरादा मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने का था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि यदि कोई संबंध है, तो वे जनता को इसके बारे में सूचित करें।
आप प्रवक्ता द्वारा इस तस्वीर को एआई-जनरेटेड बताए जाने के जवाब में खुराना ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और गोपाल इटालिया को मीडिया के सामने आकर इस पर सफाई देनी चाहिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उस समय हमला हुआ जब वह जनसुनवाई कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति ने कुछ कहते हुए उन पर अचानक हमला कर दिया। यह घटना उनके आवास पर हुई, जहां वह जनता से मिल रही थीं।
(नोट: बीजेपी विधायक हरीश खुराना द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई इस तस्वीर की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकती है।)
जिसका शक था वही हुआ । @ArvindKejriwal के खास @Gopal_Italia के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) August 20, 2025
यानी आज हुए @gupta_rekha जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन @AamAadmiParty से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है।
केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है”
ग़ज़ब।@blsanthosh pic.twitter.com/PlFKDDD7s6
रूस का भारत को बड़ा तोहफा, तेल आपूर्ति पर दी 5% की छूट
माइक चालू! बैठक से पहले नेताओं की अनौपचारिक बातचीत रिकॉर्ड
अहमदाबाद: स्कूल में दसवीं के छात्र की हत्या, आठवीं के छात्र ने मारा चाकू; परिजनों का हंगामा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला: हाथ खींचा, धक्का-मुक्की, सिर टेबल से टकराया
बिहार: बैलवा बेलगाम घूम रहा है , तेजप्रताप यादव का भाई बीरेंद्र पर तीखा हमला
लोकसभा में मंत्रियों को हटाने के बिल का ज़ोरदार विरोध, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी, अमित शाह की ओर फेंके कागज
घने बादलों में डूबा रनवे, एअर इंडिया पायलट की अद्भुत लैंडिंग!
राज्यसभा में सर्वोच्च स्थान पर बैठेगा तमिलनाडु का बेटा: पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन का कराया परिचय
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: राजनीतिक दलों ने की कड़ी निंदा
बिहार में राजनीतिक भूचाल: तेज प्रताप यादव का दावा, पांच जयचंदों में से एक आज भागेगा!