एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने राधाकृष्णन के साथ अपने पुराने रिश्ते का जिक्र किया। वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, मुझे पूरा विश्वास है कि सी.पी. राधाकृष्णन जी एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे! मैं उन्हें दशकों से जानता हूँ और सेवा के प्रति उनके जुनून को देखा है।
वीडियो में पीएम मोदी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए उनकी जिंदगी के बारे में बताते हैं। वे कहते हैं कि जब मेरे और राधाकृष्णन जी के बाल भी काले थे... । पीएम मोदी वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि वो अपने एक बहुत पुराने मित्र का परिचय करा रहे हैं।
लोकसभा में स्थापित सेंगोल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि लोकसभा में सर्वोच्च स्थान पर सेंगोल विराजमान है और वह तमिलनाडु से आया है। अब राज्यसभा में भी सर्वोच्च स्थान पर तमिलनाडु का ही एक बेटा बैठने वाला है।
पीएम बताते हैं कि राधाकृष्णन एक सामान्य परिवार से हैं, पिछड़े समाज से आते हैं और आज राष्ट्र के इस ऊंचे पद की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। राधाकृष्णन एक खिलाड़ी भी रहे हैं, लेकिन उन्होंने राजनीति में कभी खेल नहीं खेला।
सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए के कुछ सहयोगी दलों के नेता भी इस दौरान उपस्थित थे। नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले, पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मिलवाया था। मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी पार्टी और सभी दलों के सांसदों से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना है और उसी दिन मतगणना भी होगी। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ है। उन्होंने 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था।
Along with Ministers, Party colleagues and NDA leaders, accompanied Thiru CP Radhakrishnan as he filed his nomination for the post of Vice President of India. The NDA family is confident that he will be an outstanding VP and will enrich our journey towards national progress.… pic.twitter.com/yS4MUnkEQ8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2025
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: आरोपी राजेश सकरिया की पहली तस्वीर आई सामने
सीएम रेखा गुप्ता पर हमलावर निकला डॉग लवर, मां ने बताई दिल्ली जाने की दर्दनाक वजह
भारी बारिश का कहर: 24 घंटे में 6 की मौत, हार्बर लाइन 15 घंटे बाद बहाल
लोकसभा में हंगामा: PM-CM को हटाने वाले बिल पर विपक्ष ने फाड़ी कॉपी, अमित शाह ने JPC को भेजने का प्रस्ताव रखा
एशिया कप टीम का ऐलान, वहीं 22 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर का निधन
राहुल गांधी का वोट चोरी ड्रामा निकला झूठा, RJD एजेंट निकला शिकार
रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला: वनडे से भी संन्यास, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे!
आम आदमी कितना सुरक्षित? दिल्ली CM पर हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल, साजिश के आरोप!
मुंबई बारिश में डूबा अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा !
बिहार में सियासी भूचाल: तेज प्रताप का दावा, एक जयचंद आज भागेगा बिहार छोड़कर!