राहुल गांधी की बिहार यात्रा में एक नया विवाद सामने आया है। नवादा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने सुबोध कुमार नामक एक व्यक्ति को मंच पर चढ़ाकर वोट चोरी का आरोप लगवाया, लेकिन चुनाव आयोग ने इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है।
राहुल गांधी ने सुबोध कुमार को जीप पर चढ़ाया और उससे यह कहलवाया कि उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने इसे भारत माता पर आक्रमण बताया और इस घटना को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचारित किया।
चुनाव आयोग ने तुरंत इस मामले की जांच की और पाया कि सुबोध कुमार कोई आम मतदाता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का बूथ लेवल एजेंट (BLA) है। आयोग के अनुसार, सुबोध कुमार का नाम कभी भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं था।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि सुबोध कुमार ने न तो फॉर्म-6 भरा और न ही कोई घोषणा पत्र (Annexure-D) जमा किया। जब विलोपित मतदाताओं की सूची बूथ पर चिपकाई गई, तब सुबोध वहां मौजूद था, लेकिन उसने कोई आपत्ति नहीं दर्ज की।
आयोग ने सुबोध कुमार के आरोपों को निराधार और असत्य बताते हुए कहा कि यदि वह भविष्य में नियमानुसार फॉर्म-6 और घोषणा पत्र प्रस्तुत करता है, तो उसका नाम जोड़ा जा सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। इससे पहले, उन्होंने औरंगाबाद में रंजू देवी का मामला उठाया था, जिसमें दावा किया गया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। लेकिन रंजू देवी ने खुद बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में मौजूद है और उन्हें गुमराह किया गया था।
राहुल गांधी का बार-बार एक ही तरह के निराधार आरोप लगाना उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर गलत आरोप लगाने का प्रयास करता है।
*जो सुबोध कुमार जी के साथ हुआ, वही लाखों लोगों के साथ बिहार में हो रहा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2025
वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है - बिहार की जनता ये होने नहीं देगी। pic.twitter.com/Xtfun3CGPG
तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें... राहुल की धमकी पर बीजेपी का करारा पलटवार
दिल्ली CM आवास की रेकी: CCTV फुटेज से खुला राज, हमलावर का आपराधिक इतिहास
लखनऊ में खौफनाक हादसा: बेटे ने बच्चों को रौंदा, फिर पिता बैठा ड्राइविंग सीट पर!
पहले शिकायत लहराई, फिर चिल्लाकर मारा थप्पड़: सीएम आवास पर हमले का आँखों देखा हाल
KBC में 25 लाख का सवाल! क्या आप जानते हैं जवाब? प्रतिभागी बने लखपति
दिल्ली के CMs पर खतरा! रेखा गुप्ता पर हमला, केजरीवाल का थप्पड़ कांड फिर चर्चा में
जिसको फड़ियाना है मैदान में उतरे : तेज प्रताप यादव का आकाश यादव पर करारा वार, बोले- फोटो वायरल कर हमारी राजनीति खत्म करने की साजिश
मुंबई मोनोरेल में बिजली गुल: यात्री एक घंटे से फंसे, सांस लेने में हो रही दिक्कत
ऑपरेशन सिंदूर: NCERT का विशेष मॉड्यूल, स्कूली किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र
अदालत में पति-पत्नी के बीच मारपीट, बाल खींचे, चांटे मारे, बना वीडियो वायरल