बांग्लादेश की एक अदालत में उस दिन अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई, मानो वह न्यायालय नहीं, बल्कि कुश्ती का अखाड़ा हो। लोग जहाँ मामले की सुनवाई और वकीलों की दलीलें सुनने आए थे, वहीं अचानक उन्हें थप्पड़ों की आवाज़ें सुनाई देने लगीं और ऐसा दृश्य दिखाई देने लगा जिसे देखकर किसी का भी सिर घूम जाए।
दरअसल, अदालत के गलियारे में एक पत्नी अपने पति पर इस कदर टूट पड़ी कि देखने वाले लोग हैरान रह गए। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि यहाँ तो कानून का डंडा चलना चाहिए, लेकिन बीवी का हाथ और मुक्का ही कानून बन गया। जो पति इंसाफ की उम्मीद में न्यायालय आया था, उसे अपनी पत्नी से ही ऐसी सज़ा मिली जिसकी गूंज अब सोशल मीडिया तक पहुँच गई है। वीडियो में महिला गुस्से से भरी हुई पहले पति को ज़ोरदार थप्पड़ मारती है। इसके बाद वह उसके बाल पकड़कर उसे घसीटने की कोशिश करती है और फिर बिना रुके दो-चार मुक्के भी मार देती है।
पति बेचारा हाथ-पांव जोड़ता हुआ दिखाई देता है, लेकिन गुस्से से भरी पत्नी का चेहरा एक खूंखार शेरनी जैसा लग रहा है, जो अपने शिकार पर टूट पड़ी हो। वहाँ मौजूद लोग यह दृश्य देखते ही रह गए और किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि अदालत जैसी गंभीर जगह पर ऐसा तमाशा हो सकता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग मज़ाक में कह रहे हैं कि बीवी ने कोर्ट में ही फ़ैसला सुना दिया और सज़ा तुरंत लागू कर दी।
मार खाते हुए पति हंसता रहा। वीडियो में जैसे ही पत्नी अपने पति को पीटना शुरू करती है, तो आसपास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं। इससे भी ज़्यादा हैरानी तो उस वक़्त हुई जब पत्नी से मार खाते हुए वह हंसता हुआ दिखाई दिया, मानो लोगों से कह रहा हो कि यह कोई नई बात नहीं है, वह ज़िंदगी भर यही सब देखता और सहता आया है। आसपास खड़े कुछ लोग गंभीर अवस्था में हैं, तो कुछ पति को देखकर मुँह छिपाकर हँस रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और यूज़र्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...बेचारा कुटते हुए भी इज्जत बचाने के लिए हंस रहा है। एक और यूजर ने लिखा...ये सब क्या देखना पड़ रहा है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कैसी खूंखार बीवी है भाई, लगता है परेशान थी काफी वक़्त से।
No-Context Kalesh b/w Couple
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 19, 2025
pic.twitter.com/KDnVsBFIHg
हर घर तिरंगा अभियान में करोड़ों का घोटाला, AAP का दिल्ली सरकार पर आरोप
एसडीएम ऑफिस में लिफाफा कांड: वीडियो वायरल, हुआ एक्शन!
हरदोई में सास को चप्पलों से पीटा, देवर ने भाभी को पाइप से धुना
एशिया कप से पहले रोहित-विराट का पसीना, जानिए क्या है खास प्लान!
बिहार के लेनिन के बेटे नागमणि फिर बीजेपी में, दर्जन भर पार्टियां बदल चुके हैं पूर्व मंत्री
मुंबई में रेड अलर्ट: परीक्षाएं रद्द, इंडिगो की यात्रा चेतावनी, 10 बड़े अपडेट
आम आदमी कितना सुरक्षित? दिल्ली CM पर हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल, साजिश के आरोप!
मासूम पर कुत्तों का हमला: माँ ने यमराज से लड़कर बचाई जान, उदयपुर में दिल दहला देने वाली घटना
मुंबई में भारी बारिश का कहर! स्कूल कल बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
ट्रंप ने मैक्रों के कान में पुतिन को लेकर क्या कहा, माइक रह गया ऑन, वीडियो वायरल!