व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की बहुप्रतीक्षित बैठक हुई। सुरक्षा, युद्ध और खनिज समझौतों जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा के बीच, एक मजाकिया टिप्पणी से माहौल हल्का हो गया।
जेलेंस्की ने एक पत्रकार पर तंज कसते हुए कहा, आपने तो वही पुराना सूट पहना है, मैं बदल गया लेकिन आप नहीं। यह टिप्पणी तब आई जब एक अमेरिकी पत्रकार ने जेलेंस्की के सूट की तारीफ की, जिस पर ट्रंप ने भी सहमति जताई।
ट्रंप ने याद दिलाया कि इसी पत्रकार ने पहले जेलेंस्की की आलोचना की थी जब वे सैन्य परिधान में आए थे। ट्रंप के इशारे पर पत्रकार ने माफी मांगी, जिस पर जेलेंस्की ने मुस्कुराते हुए पलटवार किया।
जेलेंस्की ने कहा, मुझे याद है, लेकिन आपने वही सूट पहना है जो पिछली बार था। मैं तो बदल गया, आप नहीं बदले। दोनों तरफ से ठहाके गूंज उठे।
फरवरी 2025 में भी, जब ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी, तो रियल अमेरिकाज वॉयस से जुड़े पत्रकार ब्रायन ग्लेन ने सवाल किया था, क्या आपके पास सूट नहीं है? उस समय जेलेंस्की ने जवाब दिया था कि जब यह युद्ध खत्म होगा, मैं सूट पहनूंगा... शायद आपका जैसा, या बेहतर, या सस्ता भी।
18 अगस्त को हुई नई मुलाकात में, जेलेंस्की ने इस पल का दोबारा उपयोग करते हुए कहा, आपने तो वही पुराना सूट पहना है। मैंने बदल गया, आप नहीं। इस मज़ाक पर राष्ट्रपति ट्रम्प और मीडिया हंस पड़े।
हालांकि, 18 अगस्त की बैठक अपेक्षाकृत सहज दिखी। मजाकिया लहजे में भी जेलेंस्की ने स्पष्ट कर दिया कि वे केवल कूटनीति ही नहीं, बल्कि प्रतीकात्मक अंदाज़ से भी अपना संदेश देने में पीछे नहीं रहते।
जेलेंस्की का यह पहनावा साधारण फ़ैशन नहीं, बल्कि युद्ध के समय में सशस्त्र संघर्ष में देशभक्ति का प्रतीक था। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि नेतृत्व शैली और प्रतीकात्मकता यादगार बन सकती हैं।
बता दें कि फरवरी में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की की मुलाकात बेहद तनावपूर्ण रही थी। बैठक का मुख्य मुद्दा खनिज सौदा था, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के तेल, गैस और दुर्लभ खनिजों तक पहुंच मिलती।
ट्रंप और वेंस ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की अमेरिकी सैन्य सहयोग के लिए पर्याप्त आभार नहीं दिखा रहे हैं। ट्रंप ने यहां तक चेतावनी दी कि अगर सौदा नहीं हुआ तो अमेरिका सैन्य समर्थन वापस ले सकता है और यूक्रेन को रूस से अकेले लड़ना पड़ेगा। इस पर जेलेंस्की ने अमेरिका की कूटनीतिक नीति पर सवाल उठाए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया था।
REPORTER: You look fabulous in that suit! @POTUS: I said the same thing!
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) August 18, 2025
🤣🤣 pic.twitter.com/aRQLIOYJJC
पुतिन-ज़ेलेंस्की मुलाकात पर संदेह बरकरार, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने तारीख पर दिया बड़ा बयान
कुल्लू में दरका पहाड़, सैंज-लारजी मार्ग पर हाहाकार!
ऑपरेशन सिंदूर की मार: कराची छोड़कर भागे पाकिस्तानी युद्धपोत, ग्वादर में ली शरण!
हरियाणा में सनसनी: 19 वर्षीय शिक्षिका का बलात्कार और हत्या, जनता सड़कों पर!
दिल्ली में बाढ़ का खतरा: यमुना ने बढ़ाई चिंता, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी
सीमेंट फैक्ट्री के लिए आदिवासी इलाके की 3000 बीघा जमीन, जज ने कहा - क्या मजाक है?
विराट-रोहित ने कसी कमर, ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं!
ट्रॉफी के लिए मैक्ग्रा ने भैंसे और हाथी को गोली मारी, ब्रेट ली भी नहीं रहे पीछे, 7 साल बाद खुला मामला तो
पूर्व IPS आनंद मिश्रा समेत कई दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना
सुदर्शन रेड्डी: इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उतारा उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला