दो साल से ज्यादा समय बाद, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. सोमवार को जलस्तर 205.33 मीटर तक पहुंच गया, जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जमीनी निरीक्षण किया और बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. अभी निचले इलाकों से लोगों को निकालने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जब जलस्तर 206 मीटर को पार कर जाएगा, तभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा.
केंद्रीय जल आयोग (CWC) का अनुमान है कि जलस्तर में अभी और वृद्धि होगी और मंगलवार तक यह 206 मीटर के पार जा सकता है.
यमुना में जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से लगातार बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाना है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हथिनीकुंड बैराज से लगभग 57,460 क्यूसेक और वजीराबाद बैराज से हर घंटे लगभग 36,064 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
इन दोनों बैराजों से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में लगभग 48 से 50 घंटे लगते हैं. 15 अगस्त को दोपहर एक बजे नदी का जलस्तर 204.65 मीटर था, जो अगले दिन बढ़कर 205.11 मीटर हो गया.
दिल्ली में यमुना के किनारे रहने वाले लोग डर के साये में जी रहे हैं और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
#WATCH | The water level in the Yamuna River crosses the danger mark in Delhi.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
Visuals from Delhi s ITO pic.twitter.com/tlLUsJVDvk
बंगाली न बोलने पर रेलवे कर्मी से मांगी गई माफी, विवाद गहराया
विरमगाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प जारी, नई इमारत और प्रवेश द्वार तैयार!
उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार: अनिल विज ने की सीपी राधाकृष्णन की कुशलता की सराहना
बिहार: पटना में फिर हंगामा, STET अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा
मुंबई में बारिश का कहर: सड़कें बनीं समंदर, गाड़ियां बनीं नाव!
फौजी को बांधकर पीटने वालों पर योगी का एक्शन, अधिकारियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
बॉक्स ऑफिस पर धमाका: कुली 200 करोड़ पार, वॉर 2 भी करीब!
झगड़ा, अपमान और यादों का साया: ट्रंप से मिलने जा रहे जेलेंस्की
इंसानियत शर्मसार! तड़पती रही युवती, लूटता रहा दरिंदा
74 की उम्र में भी रजनीकांत कैसे रहते हैं इतने फिट और एनर्जेटिक?