झगड़ा, अपमान और यादों का साया: ट्रंप से मिलने जा रहे जेलेंस्की
News Image

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। पिछली मुलाकात में हुए अपमान और तकरार की यादें जेलेंस्की के मन में ताजा होंगी।

फरवरी 2025 में हुई बैठक में डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वांस, जेलेंस्की पर बुरी तरह से टूट पड़े थे।

हालांकि, उसके बाद से दोनों के बीच दो और बैठकें हो चुकी हैं - अप्रैल 2025 में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के समय और जून में नाटो सम्मेलन के दौरान।

ताजा मुलाकात, ट्रंप और पुतिन की अलास्का वार्ता के बाद हो रही है, जहाँ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म कराने को लेकर बातचीत हुई। इसी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस बुलाया है।

फरवरी वाली मीटिंग में क्या हुआ था फरवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात में झगड़े जैसी स्थिति बन गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेलने का आरोप लगाया।

बैठक के दौरान जेलेंस्की रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिकी सहयोग पाने की उम्मीद लेकर गए थे, साथ ही उनकी निगाहें रेयर मिनरल्स एग्रीमेंट पर भी थीं।

जेलेंस्की को कहा था तानाशाह ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह तक कह दिया था। उन्होंने यूक्रेन पर 2022 में रूस के ऊपर चढ़ाई करने का भी आरोप लगाया। अमेरिका की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया कि जेलेंस्की ने समर्थन के लिए अपेक्षित आभार नहीं जताया।

ट्रंप और जेडी वांस लगातार जेलेंस्की पर मौखिक हमला कर रहे थे और उन पर रूस के साथ शांतिवार्ता की राह में बाधा बनने का आरोप लगा रहे थे।

अमेरिका यात्रा छोड़ लौट आए थे घर हुए इस अपमान के बाद जेलेंस्की अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए थे। बताया जाता है कि उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया गया था। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा था कि जब वह शांतिवार्ता पर बात करने के लिए तैयार हों तब फिर चले आएं।

ऐसे हालात में यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की का साथ दिया था, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर उनका आभार जताया था।

इस बार दल-बल के साथ इस बार जेलेंस्की अकेले नहीं जा रहे हैं। व्हाइट हाउस में ट्रंप से मीटिंग के लिए उनके साथ कई अन्य यूरोपीय नेता भी जा रहे हैं। इनमें जर्मन चांसलर फ्रेड्रिक मर्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, यूरोपियन कमीशन प्रेसीडेंट उर्सूला और नाटो सचिव मार्क रट होंगे।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

टीम इंडिया को खेलना ही नहीं चाहिए: भारत-पाक मैच पर दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

Story 1

लंदन की सड़कों पर विराट-अनुष्का का जादू, वायरल वीडियो ने जीता दिल

Story 1

जेलेंस्की की शांति वार्ता से पहले शर्त, ट्रंप का चौंकाने वाला पोस्ट!

Story 1

मुस्लिम देश में धूमधाम से जन्माष्टमी! तीनों सेना प्रमुखों ने की शिरकत, कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी

Story 1

चुनाव आयोग ने शपथपत्र मांगा, अखिलेश ने भेजा और पावती भी दिखाई!

Story 1

क्या तिरुचि शिवा बनेंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार?

Story 1

विदाई समारोह में गाना गुनगुनाना तहसीलदार को पड़ा भारी, हुए निलंबित

Story 1

बदरीनाथ में मास्टर प्लान के विरोध में मुंडन! पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों का उग्र प्रदर्शन

Story 1

कांग्रेस ने रक्षाबंधन पर फिर मचाया बवाल, सीएम साय के सलाहकार ने साधा निशाना

Story 1

राजस्थान में फिर बरसेगा इंद्र, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!