देश में तकनीकी और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ही सच्ची आज़ादी है। गौतम अडानी ने IIT-खड़गपुर के 75वें स्थापना दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उनका मानना है कि भू-राजनीतिक घटनाओं से उन क्षेत्रों का विकास रुक सकता है जो टेक्नोलॉजी और ऊर्जा पर निर्भर हैं।
अडानी ने कहा कि भारत अपनी 90 प्रतिशत सेमीकंडक्टर की जरूरतें दूसरे देशों से आयात करता है। एक भी प्रतिबंध या व्यवधान से हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था रुक सकती है। ऊर्जा के मामले में भी हमारी स्थिति कमजोर है; हम 85 प्रतिशत तेल आयात करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब भारतीय डेटा देश की सीमा से बाहर जाता है, तो वह विदेशी एल्गोरिदम के लिए कच्चा माल बन जाता है। इससे विदेशी संपत्ति मजबूत होती है और प्रभुत्व बढ़ता है। सैन्य निर्भरता के मामले में भी कई जरूरी सिस्टम आयात किए जाते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा अन्य देशों की राजनीतिक इच्छाशक्ति पर निर्भर हो जाती है।
अडानी ने जोर देते हुए कहा कि अगर हमें सचमुच आजाद होना है, तो आत्मनिर्भरता की आजादी के लिए लड़ना होगा।
वर्तमान में युद्ध के तरीके बदल रहे हैं। अब युद्ध सर्वर फार्मों पर लड़े जाते हैं, सीमाओं पर नहीं। हथियारों की जगह टेक्नोलॉजी ने ले ली है।
उन्होंने कहा कि दुनिया पारंपरिक युद्ध से तकनीक-आधारित युद्ध की ओर बढ़ रही है। हमारी तैयारी की क्षमता ही भविष्य तय करेगी। आज के युद्ध अदृश्य होते हैं, क्योंकि वे सर्वर फार्म में लड़े जाते हैं। हथियार एल्गोरिदम हैं, बंदूकें नहीं; साम्राज्य डेटा सेंटरों में बनते हैं।
अडानी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र से कारोबार संभाला है और बदलाव के कई दौर देखे हैं। संकट और अवसर, दोनों के बीच कारोबार बढ़ाया है। लेकिन उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि परिवर्तन का जो समय अभी सामने आ रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा।
(यह भी ध्यान देने योग्य है कि असम के दीमा हसाओ में अडानी ग्रुप को 3000 बीघा जमीन देने की रिपोर्ट्स गलत हैं।)
*#WATCH | West Bengal | Addressing students on the 75th foundation day of IIT-Kharagpur, Adani Group Chairman Gautam Adani says, In terms of technology dependence, 90 per cent of our semiconductors are imported. One disruption or sanction can freeze our digital economy. In the… pic.twitter.com/H2r0hfb6oJ
— ANI (@ANI) August 18, 2025
पुतिन-ज़ेलेंस्की मुलाकात पर संदेह बरकरार, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने तारीख पर दिया बड़ा बयान
तेजस्वी लाइन से भटके, समय बर्बाद कर रहे: तेज प्रताप का बड़ा बयान
वायरल वीडियो: मां ने जबरदस्ती नहलाया डरपोक बेबी बंदर, हंसी रोक नहीं पाएंगे आप!
मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, कई इलाके जलमग्न
ट्रंप के माइक ने खोला राज़: पुतिन की डील की चाहत दुनिया के सामने!
लालबागचा राजा: मिल मजदूरों की प्रार्थना से नवसाचा गणपति बनने की कहानी
ज्यादा दिन कूद नहीं पाओगे: तेज प्रताप की आकाश यादव को खुली चुनौती!
मासूम पर कुत्तों का हमला: माँ ने यमराज से लड़कर बचाई जान, उदयपुर में दिल दहला देने वाली घटना
आत्मनिर्भरता: सच्ची आज़ादी का मार्ग - गौतम अडानी का IIT-खड़गपुर में आह्वान
तेजस्वी यादव पर निशांत कुमार का पलटवार: 20 साल से नकल ही कर रहे हैं!