लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एसआईआर (मतदाता सूची से नाम हटाने) के मुद्दे पर यात्रा निकालकर दोनों नेता अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।
तेज प्रताप ने याद दिलाया कि उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन अब तेजस्वी धीरे-धीरे अपने रास्ते से भटक गए हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी दोनों अपने-अपने मुद्दों को उठा रहे हैं, लेकिन इन मुद्दों से कुछ हासिल नहीं होगा। तेज प्रताप के अनुसार, असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एसआईआर के मामले को अपने तरीके से देख रहा है, और ये लोग अपने तरीके से।
गौरतलब है कि महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और 1 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान यह यात्रा 25 जिलों से गुजरेगी।
सोमवार को तेज प्रताप यादव निर्वाचन आयोग पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वह नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि, मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने नई पार्टी बनाने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वे महुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की सूची मांगने निर्वाचन विभाग गए थे।
हाल ही में, तेज प्रताप यादव ने बिहार में एक नया मोर्चा बनाया है। उन्होंने पांच दलों के साथ गठबंधन किया है, जिनमें विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) शामिल हैं।
तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप भी बनाई है और हाल ही में राज्य की दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। उन्होंने खुद वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा के पंचायत सुपौल टरिया में जन संवाद यात्रा के तहत दूसरी जन सभा को संबोधित किया।
*VIDEO | Bihar SIR row: Former Bihar Minister Tej Pratap Yadav (@TejYadav14)said, Those who are rallying are raising their issues. Everyone is trying to raise their concerns. Some people’s names have been removed from the voters list, and I have spoken to them.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
(Full video… pic.twitter.com/AZdlnYIjHd
शुभमन गिल को एशिया कप में लाने के लिए अगरकर की चाल, क्या तिलक वर्मा होंगे बाहर?
दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी अगले 6 दिन बादल गरजेंगे!
संजय कपूर की 30,000 करोड़ की विरासत पर परिवार में घमासान, बहन ने मां से जल्दबाजी में साइन कराए दस्तावेज!
मुंबई में फंसे स्कूली बच्चों को पुलिस ने जान पर खेलकर बचाया
आमिर खान के भाई फैसल का सनसनीखेज आरोप: नाजायज़ बेटे और मानसिक यातना का दावा!
मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार; स्कूल-कॉलेज बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्थान में फिर बरसेगा इंद्र, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!
एशिया कप 2025: टीम घोषणा से पहले बीसीसीआई तोड़ेगी परंपरा, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं!
गाजीपुर: सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या, 15 अगस्त को ही लिखी गई थी पटकथा!
चुनाव आयोग मांग रहा था शपथ पत्र, अखिलेश यादव ने भेजी पावती, कर डाली उलटी मांग