लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वायरल फोटो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते और साथ की तस्वीर के वायरल होने के बाद मामला गरमा गया था.
तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि आकाश यादव ने ही उनकी तस्वीर वायरल की है.
ये सब जयचंद हैं. इन सब लोगों ने मिलकर हमें बदनाम करने का काम किया है. आए दिन फोटो को वायरल कर देना, यही इन सब लोगों का काम है, तेज प्रताप ने कहा.
फोटो वायरल होने को लेकर तेज प्रताप ने आकाश यादव को चुनौती देते हुए कहा, ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाओगे.
आकाश यादव पहले कहते आए हैं कि वो तेज प्रताप के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाएंगे. इस पर तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि वो कैसे उन्हें न्याय दिलाएंगे.
तेज प्रताप ने कहा कि आकाश यादव ने उन्हें फंसाने और उनकी छवि खराब करने के लिए तस्वीर वायरल की. उन्होंने यह भी कहा कि ये उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने कहा, आकाश यादव और कुछ जयचंदों का हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है. लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.
वायरल फोटो के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल, बनाने की घोषणा कर दी है.
आकाश यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के लालू यादव के फैसले की खुलकर आलोचना की थी. आरजेडी से निकाले जाने के बाद, आकाश यादव पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र विंग के अध्यक्ष थे, लेकिन तेज प्रताप के साथ बहन का नाम जोड़े जाने के बाद उन्हें पशुपति पारस ने भी अपनी पार्टी से हटा दिया.
आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2025
लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोई… pic.twitter.com/MH8iyKp7dj
दीदी को INDIA ब्लॉक का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं भाया, रखी ये मांग
टोंक में बाल-बाल बचे बच्चे, सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरी!
संजय कपूर की 30,000 करोड़ की विरासत पर परिवार में घमासान, बहन ने मां से जल्दबाजी में साइन कराए दस्तावेज!
ज़ेलेंस्की की पत्नी की चिट्ठी से ट्रंप हैरान, मेलानिया को भी लगा झटका!
कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी, जिन्हें इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया?
एशिया कप से पहले रोहित-विराट का पसीना, जानिए क्या है खास प्लान!
लखनऊ में कार से बच्चों को रौंदा, बेटे की जगह बाप बना ड्राइवर!
सीमेंट फैक्ट्री के लिए आदिवासी इलाके की 3000 बीघा जमीन, जज ने कहा - क्या मजाक है?
आत्मनिर्भरता: सच्ची आज़ादी का मार्ग - गौतम अडानी का IIT-खड़गपुर में आह्वान
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मिले पीएम मोदी, गले लगाकर किया स्वागत