उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी के नाम का एलान किया। इस पद के लिए रेड्डी का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से होगा।
हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार से खुश नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) चाहती है कि विपक्षी दल एक गैर-राजनीतिक उम्मीदवार को मैदान में उतारे, जो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई को मजबूत कर सके।
TMC का मानना है कि यह चुनाव सिर्फ पद की लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की जंग है। TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि INDIA गठबंधन जल्द ही एक मजबूत उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा।
एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन पर भरोसा जताया है। राधाकृष्णन का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है। वे 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले, उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में काम किया। वे तमिलनाडु से आने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं और सार्वजनिक जीवन में उनका अनुभव चार दशकों से भी अधिक का है। वह दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
वहीं, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रहे हैं। 1946 में जन्मे सुदर्शन रेड्डी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की। अगस्त 1988 में रेड्डी को हाईकोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया गया था। 1993 में रेड्डी आंध्र प्रदेश के एडिशनल जज नियुक्त किए गए। 2005 में रेड्डी को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। 2007 में रेड्डी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। 2013 में रेड्डी को गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया था।
सरकार की कोशिश उपराष्ट्रपति के नाम पर सहमति बनाने की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। एनडीए ने 2 दिन पहले सी.पी. राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सभी दलों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होना है। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि INDIA गठबंधन किस उम्मीदवार को मैदान में उतारकर एनडीए के मुकाबले में खड़ा करता है।
This Vice Presidential contest is an ideological battle.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 19, 2025
All Opposition parties have nominated Shri B. Sudershan Reddy garu as their joint candidate for the position of the Vice President of India.
Shri B. Sudershan Reddy garu is one of India’s most distinguished and… pic.twitter.com/FD98YJhJMA
छत्तीसगढ़ में सड़क पर अय्याशी! चलती बाइक पर कपल की अश्लील हरकतें वायरल
ट्रेन का शौचालय बना OYO ! प्रेमी युगल ने मनाई हनीमून, वीडियो देख भड़के लोग
मुंबई में बारिश का कहर: सड़कें जलमग्न, स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानें प्रभावित
उपराष्ट्रपति चुनाव: सुदर्शन रेड्डी बने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, खरगे ने की घोषणा
लखनऊ में कार से बच्चों को रौंदा, बेटे की जगह बाप बना ड्राइवर!
वनडे वर्ल्ड कप टीम घोषित: युवा शैफाली बाहर, रेणुका की वापसी, नए चेहरों को मौका!
झगड़ा, अपमान और यादों का साया: ट्रंप से मिलने जा रहे जेलेंस्की
मुंबई में जल प्रलय: 500 मिमी बारिश से हाहाकार, राहत की उम्मीद नहीं!
FASTag का वार्षिक पास: एक्टिवेशन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़
बिना बल्ले को छुए 6 रन! क्रिकेट इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड