पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, परीक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे छात्र
News Image

पटना में आज बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा पर एकत्रित हो गए।

इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर-बितर कर दिया। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग बीपीएससी TRE-4 से पहले STET की परीक्षा आयोजित कराने की है।

जैसे ही ये अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा पर जमा हुए, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। जब प्रदर्शन कर रहे छात्र अड़े रहे, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि जब अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलने के लिए जा चुका है, तो अन्य लोगों को वापस चले जाना चाहिए। डीएसपी ने यह भी कहा कि पहले भी इनके प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया गया है, लेकिन ये अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

डीएसपी ने अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाकर प्रदर्शन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डाक बंगला चौराहा जाम करना और व्यवस्था को प्रभावित करना गलत है, क्योंकि इससे स्कूल के बच्चे जाम में फंस जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह मुख्य मार्ग है और लोगों को फ्लाइट पकड़नी होती है, इसलिए यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने STET परीक्षा में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे STET की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह परीक्षा 2026 में होगी। जबकि दूसरी तरफ BPSC TRE-4 भर्ती की बात हो रही है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि BSEB द्वारा कहा गया था कि साल में दो बार STET की परीक्षा होगी, लेकिन अब 2026 की बात कही जा रही है, जिससे वे वैकेंसी रहते हुए भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। छात्रों ने मांग की है कि शिक्षक भर्ती TRE-4 से पहले STET परीक्षा ली जाए।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कुल्लू में दरका पहाड़, सैंज-लारजी मार्ग पर हाहाकार!

Story 1

मुस्लिम देश में धूमधाम से जन्माष्टमी! तीनों सेना प्रमुखों ने की शिरकत, कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी

Story 1

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को बताया खतरनाक आदमी , सत्ता से हटाने की मांग

Story 1

अखिलेश यादव ने मोहन यादव को देखा और फिर... संसद परिसर में हुई दिलचस्प मुलाकात!

Story 1

रणथंभौर के जंगल में अकेले छोड़ भागा गाइड, अंधेरे में गूंजी पर्यटकों की चीखें!

Story 1

उपराष्ट्रपति चुनाव: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जिन्हें एनडीए ने बनाया उम्मीदवार?

Story 1

संसद में दिखा अनोखा नज़ारा: अखिलेश यादव ने पुकार कर रोका CM मोहन यादव को!

Story 1

हम क्यों करें समर्थन? सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर संजय राउत का सवाल, बताया विपक्ष का गेमप्लान

Story 1

लागल-लागल झुलनिया में धक्का... लालू यादव के पुराने अंदाज़ पर खूब लगे ठहाके!

Story 1

OMG! पत्नी के सामने युवक का प्राइवेट पार्ट पकड़ा, फिर जो हुआ...