रणथंभौर नेशनल पार्क में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। टाइगरों से भरे इस जंगल में पर्यटकों के एक समूह को उनका सफारी गाइड बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग गया।
बताया जा रहा है कि पर्यटकों का एक समूह, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जंगल सफारी के लिए गया था। सफारी के दौरान उनकी गाड़ी (कैंटर) अचानक खराब हो गई। इस बात को लेकर पर्यटकों और गाइड के बीच बहस हो गई।
गाइड ने दूसरी गाड़ी लाने का बहाना बनाया और सैलानियों को जंगल में अकेला छोड़कर वहां से गायब हो गया। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।
60 से ज्यादा बाघों वाले रणथंभौर नेशनल पार्क में लगभग 20 लोगों का समूह डर के मारे एक-दूसरे से चिपके रहा। उन्होंने अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाकर किसी तरह मदद मांगने की कोशिश की।
किसी तरह वे मदद मांगते हुए वहां से वापस पहुंचने में सफल रहे। इस इलाके में बाघों के अलावा कई स्तनधारी, सरीसृप और पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं। तेंदुओं, सुस्त भालू, मगरमच्छ, सियार, लोमड़ी, कोबरा और अजगर जैसे खतरनाक जानवर भी यहां मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ऐसा फंसाया आपने हमें भैया, आपका गाइड कहां है। जिसके जवाब में गाड़ी वाला कहता है, वो तो भग लिया। वीडियो में बच्चे अंधेरे में डरे सहमे बैठे सुरक्षित लौटने का इंतजार करते हुए रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।
इस घटना के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उप वन संरक्षक प्रमोद धाकड़ के अनुसार जांच पूरी होने तक तीन कैंटर चालकों और गाइड को पार्क में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। प्रतिबंधित लोगों में कैंटर चालक कन्हैया, शहजाद चौधरी और लियाकत अली के साथ-साथ गाइड मुकेश कुमार बैरवा भी शामिल हैं।
Guide तो गियो!#Ranthambore #रणथम्भौर pic.twitter.com/1EKhrDZxWw
— Amit Chaturvedi (@amittchaturvedi) August 18, 2025
एमसीडी वैन से कुत्तों को छुड़ाने वाला शख्स: नसबंदी के लिए ले जा रही थी एंबुलेंस, वीडियो वायरल
दलीप ट्रॉफी से इशान किशन बाहर, आशीर्वाद स्वैन टीम में शामिल, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान!
लागल-लागल झुलनिया में धक्का... लालू फिर पुराने रंग में; राहुल-तेजस्वी के खिले चेहरे
बिना बताए सीट बदलने पर भड़के बीजेपी नेता, एयर इंडिया ने दी सफाई
वोटवा चोर लागेला... बिहार चुनाव में भोजपुरी गाने से सियासी हमला, कांग्रेस ने BJP-चुनाव आयोग पर साधा निशाना
उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
बिहार चुनाव से पहले राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर प्रशांत किशोर ने बताई बड़ी सियासी वजह
चुनाव आयोग ने शपथपत्र मांगा, अखिलेश ने भेजा और पावती भी दिखाई!
नन्हे बाघों का जल-विहार, बाघिन कर रही थी पहरेदारी; वीडियो हुआ वायरल
औरंगाबाद में राहुल गांधी की यात्रा में विधायकों के खिलाफ लगे नारे, सुरक्षाकर्मियों ने किया बचाव