अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ मीटिंग से पहले रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए दो शर्तें रखी हैं. ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध को लगभग तुरंत खत्म करने का विकल्प चुन सकते हैं या इसे जारी रख सकते हैं. रूस के कब्जे वाले क्रीमिया को वापस लेना या नाटो में शामिल होना उनके लिए संभव नहीं है. इसके बाद यह चर्चा होने लगी है कि आखिर रूस और यूक्रेन के लिए क्रीमिया क्यों इतना महत्वपूर्ण है और क्यों दोनों देश इसे लेना चाहते हैं?
साल 2014 से क्रीमिया रूस के कब्जे में है. क्रीमिया में अब तक विभिन्न संस्कृतियों और साम्राज्यों का प्रभाव रहा है और सदियों पुराना इसका इतिहास है. साल 1853-1856 के क्रीमियाई युद्ध में यह क्षेत्र एक प्रमुख युद्ध क्षेत्र था, जिसमें रूस के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और ओटोमन साम्राज्य शामिल थे. साल 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था, जिससे यूक्रेन और पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ गया था.
क्रीमिया काला सागर में स्थित है, जो एक महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान है. क्रीमिया ऐसी जगह पर स्थित है, जो रूस को गर्म पानी के बंदरगाहों तक पहुंच प्रदान करता है और पूरे साल उपयोग किया जा सकता है. क्रीमिया काला सागर के जरिए रूस को भूमध्य सागर और अन्य महत्वपूर्ण व्यापार मार्गों तक पहुंच प्रदान करता है. रणनीति के साथ क्रीमिया का सांस्कृतिक महत्व भी है. क्रीमिया में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी हैं, जिनमें रूढ़िवादी ईसाई, मुस्लिम और यहूदी मंदिर शामिल हैं.
रूस के लिए क्रीमिया रणनीतिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है. क्रीमिया के जरिए रूस काला सागर और भूमध्य सागर तक पहुंच सकता है. क्रीमिया में रूसी संस्कृति और इतिहास का एक लंबा इतिहास रहा है और यह रूस के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतीक है. यहां बहुसंख्यक आबादी रूसी है. रूस हमेशा से दावा करता रहा है कि वह रूसी लोगों की रक्षा के लिए क्रीमिया में है.
क्रीमिया एक समय यूक्रेन का एक अभिन्न अंग था और इस पर रूस का कब्जा होना यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका था. यूक्रेन की अर्थव्यवस्था और पर्यटन के लिए क्रीमिया काफी महत्वपूर्ण था. क्रीमिया पर रूस के कब्जे से यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर भी सवाल उठता है. यही वजह है कि यूक्रेन लंबे समय से क्रीमिया पर अपना अधिकार पाना चाहता है.
US President Donald Trump posts, President Zelenskyy of Ukraine can end the war with Russia almost immediately, if he wants to, or he can continue to fight. Remember how it started. No getting back Obama given Crimea (12 years ago, without a shot being fired!), and NO GOING INTO… pic.twitter.com/78YpjX8vRZ
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिका में U-टर्न ले रहा ट्रक, तेज रफ्तार कार से भीषण टक्कर, भारतीय ड्राइवर पर हत्या का आरोप
पहले कंधे पर हाथ, फिर संवाद: द्वारका एक्सप्रेसवे पर श्रमिकों से पीएम मोदी - आपका परिश्रम रंग ला रहा है
पटना में आधी रात गोलियों की बौछार, पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात विजय सहनी घायल
ग्रीस से उड़ान भरने वाले विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची दहशत!
KBC 17: उत्तराखंड के आदित्य बने पहले करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल का दिया जवाब
कुल्लू में दरका पहाड़, सैंज-लारजी मार्ग पर हाहाकार!
दिग्विजय ने मांगी वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी, मनोज झा ने संविधान को याद किया, चुनाव आयोग की PC पर क्या बोले नेता?
बिहार चुनाव से पहले राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर प्रशांत किशोर ने बताई बड़ी सियासी वजह
पोते के लिए सहारा, 75 वर्षीय दादी बनीं ड्रिप स्टैंड!
एक ही व्यक्ति कई जगह वोटर लिस्ट में दर्ज, तो क्या हुआ? कांग्रेस का CEC पर वार, पूछा - क्या कोर्ट में भी यही लिखेंगे?