कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तो क्या हुआ अगर एक ही व्यक्ति कई जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है, वोट तो फिर भी एक ही बार डालेगा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने CEC पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनके नाजुक कंधों पर बंदूक रखकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।
खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए थे, वे चुनाव आयोग से 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मिले तथ्यों पर आधारित थे। उन्होंने महादेवपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
खेड़ा ने CEC से सीधा सवाल किया कि क्या वे इस बात को अदालत में शपथपत्र पर लिखकर देने को तैयार हैं कि एक ही व्यक्ति का कई जगह वोटर लिस्ट में नाम होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया था, जबकि राहुल गांधी ने उनके साथ चाय पी थी। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर यह निजता का उल्लंघन करता है, तो इसे रिकॉर्ड क्यों किया जाता है।
खेड़ा ने CEC पर बीजेपी के एजेंट बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही नई सरकार आएगी।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने बिहार में 22 लाख मृत मतदाताओं के मुद्दे पर CEC के बयान पर सवाल उठाया और कहा कि अगर यह सच है, तो निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए पिछले सभी चुनाव आयोग अधिकारियों और मुख्य चुनाव आयुक्तों को जेल जाना चाहिए, जिसमें वर्तमान CEC भी शामिल हैं।
ज्ञानेश कुमार गुप्ता जी ने प्रेस वार्ता में फ़रमाया: ‘तो क्या हुआ अगर एक ही व्यक्ति कई जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है, वोट तो फिर भी एक ही बार डालेगा।’
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 17, 2025
अब हमारा सीधा सवाल है — क्या गुप्ता जी यही दलील अदालत में शपथ पत्र पर लिखकर देने को तैयार हैं? pic.twitter.com/td7VLJ3fqX
संजू सैमसन के लिए मची होड़: क्या अब KKR में दिखेंगे, राजस्थान रॉयल्स से रिश्ता होगा खत्म?
राहुल गांधी के काफिले को रोकने वाले बुजुर्ग कौन थे? जानिए पूरी कहानी
बीजेपी की चुनावी धांधली का जीवित प्रमाण : अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर हमला
क्या आपने कभी इस तरह वोट डाला है? सम्राट चौधरी ने 1991 की तस्वीर दिखाकर कांग्रेस को घेरा
एशिया कप 2025: पाकिस्तान बाहर, बांग्लादेश को मिला मौका!
ब्रह्मोस से भी घातक! भारत का महाविनाशक मिसाइल परीक्षण, थर्राएगा दुश्मन, हिंद महासागर में खलबली
मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम खत्म!
वोट चोरी कहना संविधान का अपमान: चुनाव आयोग का तीखा जवाब
हिमाचल: मंडी में पहाड़ टूटा, मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर हजारों वाहन फंसे
पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, अवैध पिस्टल बनाने वाला गिरोह धराया