पटना, बिहार की राजधानी, रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। शहर के बीचो-बीच बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विजय सहनी गोली लगने से घायल हो गया है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि विजय सहनी और पुलिस के बीच आमने-सामने गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान विजय सहनी के पैर में दो गोलियां लगी हैं।
पुलिस को लंबे समय से विजय सहनी की तलाश थी। उस पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई लूटकांडों में भी वांछित था।
विजय सहनी के अपराध का जाल सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं है। उसने दूसरे राज्यों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। वह ओडिशा और धनबाद में बैंक डकैती की घटनाओं में भी शामिल था।
देर रात मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने के लिए बिस्कोमान गोलंबर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुठभेड़ में और कौन-कौन अपराधी शामिल थे।
पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि विजय सहनी पटना सहित कई कांडों में संलिप्त था। उस पर कई केस दर्ज हैं। साथ ही, वह ओडिशा और धनबाद में बैंक डकैती में भी शामिल था। रविवार रात भी, वह एक आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर जा रहा था, तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। विजय सहनी लगभग 20 से ज्यादा आपराधिक घटनाओं में शामिल था।
शहर के बीच हुई गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में हैं। आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
*#WATCH | Patna, Bihar: On an encounter between police and a gangster, SSP Patna, Kartikeya Sharma says, Vijay Sahani is an infamous criminal. More than 20 cases have been registered against him, most of which are cases of murder, dacoity, and under Arms Act. He was wanted in a… pic.twitter.com/pzQyXFtzTk
— ANI (@ANI) August 17, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव: राधाकृष्णन को चुनौती देने के लिए तिरुचि शिवा का नाम चर्चा में!
तेजस्वी यादव पर क्यों भड़के CM नीतीश के बेटे निशांत?
केकड़े को किस करना पड़ा भारी, जीभ पर हुआ जानलेवा हमला!
हम जिंदा हैं तब भी मार दिया, AI वीडियो से वोट चोरी का प्रोपेगेंडा, चुनाव आयोग ने कहा - बिहार को गुमराह न करें
बंगाली न बोलने पर रेलवे कर्मी से मांगी गई माफी, विवाद गहराया
ग्रीस से उड़ान भरने वाले विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची दहशत!
वोटवा चोर लागेला... बिहार चुनाव में भोजपुरी गाने से सियासी हमला, कांग्रेस ने BJP-चुनाव आयोग पर साधा निशाना
सबके लिए प्रेरणा! मेट्रो में बच्चे ने किया ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल
अमेरिका में U-टर्न ले रहा ट्रक, तेज रफ्तार कार से भीषण टक्कर, भारतीय ड्राइवर पर हत्या का आरोप
कलयुगी बहू ने सास को पीटा, देवर ने सड़क पर भाभी को धो डाला!