बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सुर्खियों में हैं। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि नीतीश सरकार उनकी घोषित योजनाओं को कॉपी कर रही है। इस पर निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में तेजस्वी को खरी-खोटी सुनाई। उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति और तेज होती दिख रही है।
निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पिताजी 20 साल से जो कर रहे हैं, वही नकल कर रहे हैं। 2005 से ही लगे हुए हैं। आप किसी भी सेक्टर को देखें, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पथ या जलजीवन हर क्षेत्र में उन्होंने नकल ही की है।
निशांत कुमार ने आगे कहा, हमने पहले 50 लाख रोजगार की घोषणा की थी, अब हमने 1 करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया है। हमने जातीय जनगणना कराई, पेंशन की राशि बढ़ाई, 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने युवा आयोग का गठन किया। हमने सफाई कर्मचारी आयोग बनाया।
निशांत कुमार द्वारा तेजस्वी यादव पर सीधे हमला करते हुए और सरकार की योजनाओं को हमने किया कह कर संबोधित करना स्पष्ट संकेत है कि उन्होंने राजनीति में अपनी एंट्री कर ली है। अब केवल पार्टी की सदस्यता लेने जैसी औपचारिकताएँ ही बाकी रह गई हैं। निशांत सक्रिय रूप से सार्वजनिक मंचों पर अपनी राजनीतिक पहचान बनाने लगे हैं और विरोधियों को चुनौती देने से भी पीछे नहीं हटते।
आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि निशांत अपनी सक्रिय भूमिका और सार्वजनिक उपस्थिति के माध्यम से बिहार की राजनीति में किस तरह अपनी पैठ बनाते हैं और पार्टी के भीतर अपनी स्थिति को मजबूत करते हैं।
*#WATCH पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, ... हमने पहले 50 लाख रोजगार की घोषणा की थी अब हमने 1 करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया है। हमने जातीय जनगणना कराई, पेंशन की राशि बढ़ाई, 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने युवा आयोग का गठन किया। हमने… pic.twitter.com/V71urvPHej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को बताया खतरनाक आदमी , सत्ता से हटाने की मांग
तेजस्वी यादव पर निशांत कुमार का पलटवार: 20 साल से नकल ही कर रहे हैं!
ड्यूटी पर जा रहे सैनिक को टोल कर्मियों ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो से मचा हड़कंप!
क्या यही वो फहीम अशरफ है जिसने भारत की बेटियों का सिंदूर... एशिया कप में पाकिस्तान ने किसे चुन लिया? मचा बवाल
बिना बताए सीट बदलने पर भड़के बीजेपी नेता, एयर इंडिया ने दी सफाई
एशिया कप 2025: कैफ ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, कौन है तीसरा ओपनर?
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर छाया संकट! क्या नहीं होगा मुकाबला?
उपराष्ट्रपति चुनाव: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जिन्हें एनडीए ने बनाया उम्मीदवार?
मंदिर में वीडियो: सिपाही ने लगाई अल्लाह की आवाज, हुआ लाइन हाजिर
तो फिर हर अधिकारी जेल में होना चाहिए - चुनाव आयोग पर बरसीं महुआ मोइत्रा, क्यों निकाला गुस्सा?