नोएडा: तेज रफ्तार हमेशा जानलेवा होती है, लेकिन कुछ लोग इस बात को समझते नहीं और खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है, जहां एक कैब ड्राइवर ने रैश ड्राइविंग कर एक परिवार को डरा दिया।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए एक कपल ने कैब बुक की। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के पास गाड़ी के पूरे कागजात भी नहीं थे। पुलिस से बचने के चक्कर में, उसने गाड़ी को बहुत तेजी से चलाना शुरू कर दिया। कैब में बैठी दंपति ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी।
उन लोगों के साथ उनकी छोटी बच्ची भी थी, जो ड्राइवर की रैश ड्राइविंग से डर गई और रोने लगी। कपल ने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने की विनती की, लेकिन उसने उनकी अनसुनी कर दी।
युवक ने ड्राइवर से कहा, भाई, ऐसे गाड़ी मत चलाओ। बच्चा डर रहा है। अगर तुम्हें पुलिस से डर लग रहा है तो बताओ, मैं उनसे बात करूंगा। या फिर हमें यहीं उतार दो, हम तुम्हें पैसे दे देंगे। लेकिन ड्राइवर ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
युवक की पत्नी ने भी कहा, भैया, गाड़ी रोक दो। हमें यहीं उतार दो प्लीज। ड्राइवर ने कहा, टेंशन मत लो, मैं आपको सुरक्षित पहुंचा दूंगा। लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी। तभी अचानक एक दूसरी गाड़ी सामने आ गई और टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित संजय मोहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सीपी जा रहे थे। संजय मोहन का कहना है कि ड्राइवर ने उनकी बार-बार कहने पर भी रफ्तार कम नहीं की और लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा।
आरोप है कि इसी रफ्तार के कारण एक वाहन से टक्कर भी हो गई, जिसमें पीड़ित और उसकी पत्नी को हल्की चोटें भी आईं। उनकी बच्ची तो बच गई, लेकिन घटना से बुरी तरह डर गई है। हादसा पर्थला ब्रिज के पास हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि घटना के संबंध में फेज-3 थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैब ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। संबंधित वाहन का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया है। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
*नोएडा से दिल्ली जा रहे एक परिवार की कैब को चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का इशारा किया। कागजात अधूरे होने पर ड्राइवर ने गाड़ी तेज दौड़ा दी। परिवार गाड़ी रुकवाने के लिए रोता-बिलखता रहा।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) August 14, 2025
Car no.: HR38AG7067pic.twitter.com/W9nYAM6Qsn
राहुल गांधी को भूला इतिहास: एक मृतक ने 1989 में राजीव गांधी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का मस्जिदों में तिरंगा फहराने का आदेश, कांग्रेस और AIMIM ने बताया बकवास और बेतुका
ट्रंप का सनसनीखेज दावा: भारत-पाक युद्ध में गिरे 6-7 विमान, परमाणु युद्ध टला!
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने उड़ाने वाले पायलटों समेत नौ वायुसेना अफसरों को वीर चक्र!
हरदोई: थाने में लगा ताला, दरोगा जी बोले आज छुट्टी है! , ऑडियो वायरल
79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का लाल किले से ललकार: भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा!
गुटखा खाने से मिला अनोखा फायदा! 1500 की शर्ट मिली 600 में
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! आज से शुरू हुई 1 लाख करोड़ की योजना, मिलेंगे 15 हजार रुपये!
लाल बत्ती पर तंबाकू मसलते अंकल: इंटरनेट पर छाया टाइम मैनेजमेंट का अनोखा नुस्खा
आप कितने बजे आए थे? लाल किले पर PM मोदी का सवाल, जवाब सुन दी शाबाशी