एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को गुटखा खाने के चलते एक शर्ट सस्ते में मिल गई। आमतौर पर गुटखा खाना हानिकारक माना जाता है, लेकिन इस व्यक्ति के लिए यह फायदेमंद साबित हुआ।
यह वीडियो एक दुकान का है, जहाँ एक आदमी शर्ट खरीदने जाता है। वह एक शर्ट देखता है और दुकानदार से उसकी कीमत पूछता है। दुकानदार बताता है कि शर्ट 1500 रुपये की है। यह सुनकर आदमी उदास हो जाता है और दुकान से बाहर निकलने लगता है।
दुकानदार तुरंत उसे आवाज देता है और शर्ट की कीमत 1500 से घटाकर 1200 रुपये कर देता है, लेकिन आदमी बिना रुके आगे बढ़ता रहता है। इसके बाद दुकानदार फिर से आवाज देता है और इस बार कीमत सीधे 600 रुपये कर देता है।
दुकान के बाहर पहुंचकर आदमी गुटखा थूक देता है और वापस दुकान के अंदर आता है। वह दुकानदार से कहता है, मैं तो गुटखा थूकने गया था। पैकिंग कर दो। वह यह भी कहता है कि आज गुटखा खाने से उसे पहली बार इतना फायदा हुआ है। उसे गुटखा खाने के चक्कर में कपड़े सस्ते मिल गए।
इस वीडियो पर लोगों ने जमकर मजाकिया कमेंट्स किए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने लिखा, गुटके की वजह से सस्ते कपड़े लेने की ये मजेदार भूल हंसी तो जरूर लाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, गुटका खाने की लत में कपड़े भी सस्ते में लग गए। एक और यूजर ने लिखा, इसका मतलब गुटखा खाना बहुत फायदे का सौदा होता है।
हालांकि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, लेकिन इसने लोगों को खूब हंसाया है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुटका खाने के चक्कर में कपड़े सस्ते मिल गए😂😂😂 pic.twitter.com/uQAyXYpOaY
— Komal Singh Rajput (@KOMALSI58366142) August 13, 2025
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 12 लोगों की मौत की आशंका
गौ माता का श्राप लगेगा, 27 में आने का सपना मत देखो : योगी ने विधानसभा में सपा पर साधा निशाना
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही: 33 मौतें, 220 लापता, राहत कार्य जारी
AC कोच में शिकायत के बाद खुला पैनल, अंदर मिला खजाना !
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का फर्स्ट रिव्यू आया, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर!
यहां से पीछे हटो... कहते ही किश्तवाड़ में मची तबाही!
फतेहपुर मकबरा विवाद: सपा से मुस्लिम समाज नाराज, कहा - वोट के सब साथी...विपद में कोई नहीं आया
हरदोई: थाने में लगा ताला, दरोगा जी बोले आज छुट्टी है! , ऑडियो वायरल
हिमाचल में बाढ़ से तबाही: पुल, पेट्रोल पंप स्वाहा, सेना ने संभाला मोर्चा
चीन की DF-100 मिसाइल का वीडियो जारी: अमेरिका में मची खलबली!