लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। 103 मिनट के भाषण में देश की प्रगति, एकता और भविष्य की योजनाओं का जिक्र था। उन्होंने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की, जिसका मकसद युवाओं को नौकरी के नए अवसर देना है।
भाषण के बाद प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की। लाल किले पर पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए ढेर सारे एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इन युवाओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
पीएम मोदी ने कैडेट्स से पूछा, आप लोग सुबह कितने बजे लाल किले पहुंचे थे? कैडेट्स ने जवाब दिया कि वे सुबह 3:30 बजे ही वहां पहुंच गए थे। यह सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने कैडेट्स की मेहनत और जज्बे की तारीफ की और शाबाशी दी।
एनसीसी कैडेट्स प्रधानमंत्री मोदी के सवाल से प्रभावित हुए। एक कैडेट ने बताया, प्रधानमंत्री का ये सवाल और उनकी सादगी ने हमें बहुत प्रभावित किया। उनसे मिलना हमारे लिए जिंदगी का सबसे खास पल था। एक अन्य कैडेट ने कहा, प्रधानमंत्री का भाषण सुनकर हमें लगा कि हम विकसित भारत के सपने को सच करने में बड़ा योगदान दे सकते हैं। उनकी बातें हमें नई दिशा देती हैं।
कैडेट्स ने प्रधानमंत्री के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए भाषण की भी तारीफ की और पीएम विकसित भारत रोजगार योजना को युवाओं के लिए गेम-चेंजर बताया। एक कैडेट ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलकर हमें गर्व हुआ। उनका विकसित भारत का विजन हमें प्रेरित करता है। ये पल हम कभी नहीं भूलेंगे।
यह मुलाकात कैडेट्स के लिए सिर्फ एक औपचारिक मौका नहीं थी, बल्कि एक ऐसा अनुभव था जिसने उनके अंदर देशभक्ति और जोश को और बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री मोदी की सादगी और उनके प्रेरणादायक शब्दों ने इन युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली।
Delhi: On the occasion of #IndependenceDay2025, PM Narendra Modi interacts with NCC cadets at Gyan Path, Red Fort pic.twitter.com/ryqPQavvvU
— IANS (@ians_india) August 15, 2025
एशिया कप 2025: यशस्वी जायसवाल को चयनकर्ताओं का झटका, T20 टीम में जगह मुश्किल!
एशिया कप 2025: जायसवाल समेत इन 4 खिलाड़ियों का टीम में खेलना तय!
बेटियों ने सरेआम पिता को डंडों से पीटा, तमाशबीन बनी रही भीड़
वीकेंड पर मनोरंजन का डबल डोज: ओटीटी पर नई सीरीज और फिल्में!
घायल हाथी का कहर: गुवाहाटी में सड़क किनारे खड़ी कार पर हमला, दहशत में लोग
दिवाली पर पीएम मोदी का बड़ा तोहफा: जीएसटी दरें होंगी भारी मात्रा में कम!
कुशीनगर में हड़कंप: 4 साल पहले मरे शख्स को कोर्ट ने घोषित किया गुंडा, जिला बदर का आदेश!
योगी की तारीफ पड़ी भारी: सपा ने विधायक पूजा पाल को किया पार्टी से बाहर
अमेरिका ने कुत्ते पाले - वर्दी वाले: PoK में लगे नारे, आसिम मुनीर की नींद हराम
राहुल गांधी को भूला इतिहास: एक मृतक ने 1989 में राजीव गांधी के खिलाफ लड़ा था चुनाव